
इश्क़, धरना और निकाह...घर के दरवाजे पर बैठी प्रेमिका तो प्रेमी घरवालों के साथ ताला लगाकर भागा
AajTak
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरना दे कर बैठ गई. अप्रत्याशित घटना क्रम से घबराए लड़का और लड़के के परिजन घर पर ताला डाल कर भाग गए.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरना दे कर बैठ गई. अप्रत्याशित घटना क्रम से घबराए लड़का और लड़के के परिजन घर पर ताला डाल कर भाग गए. रात करीब ड़ेढ़ बजे तक गांव में चर्चा के बाद काफी भीड़ जुट चुकी थी. इसी बीच प्रेमी व उसके परिजन लौटे. प्रेमिका को उस वक्त भी बैठा देखकर सभी वापस उल्टे पांव भागने लगे तो गांव के संभ्रांत लोगों ने उन्हें समझाया और पुलिस कार्रवाई का हवाला दिया. काफी वाद-विवाद के बाद वहींं रात तक जमी रही प्रेमिका तब ही मानी जब प्रेमी ने उससे निकाह कर लिया. दरअसल, बिहार के जिला कटिहार की 25 वर्षीय युवती शीशगढ़ के एक गांव में अपनी बड़ी बहन के घर मेहमानदारी में आई थी. उन्हीं दिनों शाही क्षेत्र के गांव धनेली का युवक भी वहां रिश्तेदारी में आया हुआ था. वहीं, दोनों की आंखें मिलीं और मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया.
10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











