
इवेंट इंडिया के स्कूलों का, तस्वीर लगा दी जर्मनी के राष्ट्रपति भवन की! राजदूत ने खोली पोल
AajTak
भारत के जाने माने बोर्डिंग स्कूलों के एक मेगा ईवेंट का विज्ञापन तब चर्चा में आ गया जब देश में जर्मन राजदूत ने इसमें बड़ी गलती को हाइलाइट किया. उन्होंने बताया कि यहां बनी तस्वीर वाले स्कूल में किसी बच्चे को एडमिशन नहीं मिलने वाला क्योंकि ये स्कूल है ही नहीं.
देश के जाने माने बोर्डिंग स्कूलों के एक मेगा ईवेंट का विज्ञापन इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, अखबार में निकला ये विज्ञापन किसी अच्छी बात नहीं बल्कि एक बड़ी गलती के चलते वायरल हो रहा है. दिल्ली के एक अखबार में निकले इस विज्ञापन में स्कूली बच्चों के अभिभावकों को "भारत के प्रमुख बोर्डिंग स्कूलों की एक मेगा ईवेंट" में आमंत्रित किया गया था.
'जर्मन राष्ट्रपति का आवास है ये'
इसमें लगी तस्वीर में गड़बड़ी को भारत और भूटान में जर्मन राजदूत डॉ फिलिप एकरमैन ने हाईलाइट करके अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि विज्ञापन में दिखाई गई इमारत कोई बोर्डिंग स्कूल नहीं बल्कि बर्लिन में जर्मन राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है.
'यहां किसी बच्चे को एडमिशन नहीं मिलेगा'
उन्होंने एड की फोटो शेयर करके लिखा "प्रिय भारतीय माता-पिता - मुझे यह आज के अखबार में मिला. लेकिन यह इमारत कोई बोर्डिंग स्कूल नहीं है! यह बर्लिन में जर्मन राष्ट्रपति का आवास है. ये हमारा राष्ट्रपति भवन है. जर्मनी में भी अच्छे बोर्डिंग स्कूल हैं - लेकिन यहां, किसी भी बच्चे को प्रवेश नहीं दिया जाएगा''. इस पोस्ट के बाद से विज्ञापनदाताओं द्वारा फर्जी तस्वीर शेयर किए जाने का मज़ाक उड़ाते हुए कई लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.
'शुक्र है कि व्हाइट हाउस की तस्वीर नहीं लगाई'

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











