
इन शहरों में मरना मना है... जानें आखिर क्यों बनाया गया ऐसा अजीबोगरीब कानून
AajTak
दुनिया में कुछ ऐसे भी शहर हैं, जहां मरना मना है. इन शहरों में मरने पर कानूनी रूप से रोक लगा दी गई है. इन नियमों को बनाने के पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है.
मौत पर किसी का वश नहीं है. इसे टाला नहीं सकता है. जब, जहां, जिसकी, जिस तरह से मृत्यु लिखी है, वो होकर रहेगा. ऐसे में अगर कहीं मौत को गैरकानूनी बना दिया जाए या फिर मरने पर रोक लगा दिया जाए, तो काफी अजीब होगा. लेकिन, कुछ शहरों में वाकई में ऐसे अजीबोगरीब कानून लागू हैं. जानते हैं ये शहर कहां हैं और यहां क्यों ऐसे नियम लागू किए गए.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के अण्डालूसिया के ग्रेनाडा प्रांत के एक छोटे से कस्बे लांजारोन में वहां के निवासियों का मरना गैरकानूनी है. जी हां, यह वास्तव में एक नियम है जिसे पूर्व मेयर जोस रुबियो ने 25 वर्ष पहले लागू किया था.
डेजरेट न्यूज के अनुसार , 1999 में, रुबियो ने एक घोषणापत्र जारी किया जिसमें लांजारोन के नागरिकों से आग्रह किया गया था कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें ताकि उनकी मृत्यु तब तक न हो जब तक टाउन हॉल हमारे मृतकों के सम्मान में विश्राम करने के लिए जरूरी भूमि का अधिग्रहण करने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाता.
इस शहर में मरना गैरकानूनी है... नीति को स्पष्ट करते हुए आदेश में कहा गया कि लंजारोन में मरना निषिद्ध है.उस समय की रिपोर्टों के अनुसार , मेयर पर स्थानीय कब्रिस्तान में भीड़भाड़ की समस्या को शीघ्रता से हल करने के लिए दबाव डाला जा रहा था. हालांकि, यह समस्या वर्षों से शहर को परेशान कर रही थी.
स्पेनिश शहर में कब्रिस्तानों में बढ़ रही भीड़भाड़ के कारण मेयर ने इस व्यंग्यात्मक कानून को लागू कर दिया कि यहां मरना गैरकानूनी है. रुबियो ने कहा था कि मैं तो बस एक मेयर हूं. मेरे ऊपर ईश्वर हैं, जो अंततः सब कुछ चलाते हैं.
इस शहर में है सिर्फ एक कब्रिस्तान उस समय रुबियो ने कहा था कि सभी ने इस आदेश को हास्य की भावना से लिया है और इसका पालन करने की तीव्र इच्छा जताई. यह स्पष्ट नहीं है कि शहर को कभी विस्तारित कब्रिस्तान मिला या नहीं, लेकिन 26 साल बाद भी, लांजारोन में नगरपालिका सीमा के भीतर केवल एक ही कब्रिस्तान है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











