
'इनविजिबल हाउस' में सेल्फी लेना इन्फ्लुएंसर को पड़ा महंगा, मालिक ने लगाया इतना जुर्माना
AajTak
एक वायरल Air Bnb में सेल्फी लेने पर मालिकों ने इंफ्लुएंसर पर 10 हजार डॉलर यानी करीब 8 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगा दिया. यह एयर बीएनबी सोशल मीडिया पर 'इनविजिबल हाउस' के नाम से काफी फेमस है. जानते हैं क्या है पूरा मामला?
कैलिफोर्निया में रेगिस्तान के बीच एक चिकने कांच से ढका हुआ खूबसूरत मकान है. यह किसी सपने के घर जैसा लगता है. चिकने कांच की वजह से यह आसपास के माहौल में केमोफ्लाज हो जाता है और ऐसा लगता है कि वहां कुछ भी ना हो. यह सोशल मीडिया पर 'इनविजिबल हाउस' के नाम से फेमस है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 'इनविजिबल हाउस' एक टिकटॉकर के लिए बुरा सपना बन गया. जब वह इस Airbnb में ठहरे और वहां एक सेल्फ ली. टिकटॉकर सीन डेविस ने एक वायरल वीडियो में अपनी चेतावनी भरी स्टोरी शेयर की है.
10 हजार डॉलर की लगी चपत उन्होंने दावा किया है कि इस एयर बीएनबी का किराया 2,400 डॉलर प्रति रात है. फिर भी सिर्फ एक सेल्फी लेने के नाम पर उनसे 10,000 डॉलर की ठगी की गई.सोशल मीडिया पर फेमस और 'वर्ल्ड्स मोस्ट अमेजिंग वेकेशन रेंटल्स' में दिखाए गए इस खूबसूरत एयर बीएनबी में कई मशहूर हस्तियां ठहर चुके हैं.
इस घर के सामने वाला भाग पूरी तरह से रिफ्लेक्ट होने वाले आइने से ढंका हुआ है. यह इस तरह से डिजाइ किया गया है कि आसपास के परिवेश में पूरा घर घुल -मिल जाता है. इस तरह कैमोफ्लाज होकर यह 5,500 वर्ग फुट का घर अदृश्य हो जाता है.
5500 वर्ग फुट में बना है आइने सा चमकता घर इस घर को फिल्म निर्माता क्रिस और रॉबर्टा हैनली हैं. यह निस्संदेह आकर्षक है. 5,500 वर्ग फुट का रिफ्लेक्टिंग मोनोलिथ, 100 फुट के इनडोर सौर पूल और स्मार्ट सुविधाओं से लैस इस एयर बीएनबी का लक्ष्य लगभग शून्य कार्बन फुटप्रिंट है.
डेविस ने चेतावनी दी है कि यह देखने में तो अच्छा लगता है, लेकिन यह पूरी तरह से एक दुःस्वप्न हो सकता है. डेविस ने एक साधारण फोटो शूट के लिए किराए पर इस एयर बीएनबी को लिया था. इसके बाद में उन्हें पता चला कि फोटोग्राफी के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है, जो कहीं भी लिस्टेड नहीं थी.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









