
'इंसान हैं कुत्ते नहीं...', 5 बच्चों को 'पट्टे' में बांधकर घुमाते दिखा पिता, लोग भड़के
AajTak
एक पिता अपने बच्चों को पट्टे में बांधकर घुमाने के लिए निकल पड़ा, उसके इस रवैये की काफी आलोचना हो रही है. इस शख्स ने अपने बच्चों का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. यह वीडियो वायरल हो गया. हैरानी की बात यह रही कि इस वीडियो के समर्थन में भी कुछ लोग नजर आए.
इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर एक पिता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने 5 बच्चों को पट्टे में बांधकर घुमाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनके व्यवहार की कड़ी आलोचना की है.
दरअसल, जॉर्डन ड्रिस्केल नाम के शख्स ने ही अपने बच्चों को घुमाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस शख्स को खूब खरी-खटी सुनाई. लोगों ने कहा 'ये इंसान हैं ना कि कुत्ते'. बच्चों के डॉक्टरों ने भी इस पर सवाल उठाए हैं.
जॉर्डन ड्रिस्केल 31 साल के हैं. वो केंटुकी (अमेरिका) में रहते हैं. जॉर्डन, अपने पांचों बच्चों जोए, डकोटा, होलेन, एशर और गाविन को पट्टे (Leash) से बांधकर घुमाने ले गए थे.
पट्टों का दूसरा सिरा ठीक वैसा था, जैसे कोई पीठ पर अपना बैग लादता है. इसका एक छोर जॉर्डन के हाथ में नजर आ रहा है. हालांकि, कई देशों में इस तरह के बच्चों के पट्टे (Kid leash) का प्रचलन है.
जॉर्डन ने कहा कि उनके बच्चे बाहर जाकर इधर-उधर भागते हैं. यही कारण है कि उनकी पत्नी ब्रायना (34) और उन्होंने यह तरकीब निकाली.
इससे बच्चे गुम नहीं होते. जॉर्डन अपने इस तरीके के बचाव में बोले- उनके बच्चों को भी यह काफी पसंद है. ऐसे में जब बच्चे बाहर होते हैं तो उन्हें भी ज्यादा तनाव नहीं होता है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










