
इंडिया में शेख हसीना, लंदन में खालिदा जिया... क्या बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस ने अपना रास्ता साफ कर लिया?
AajTak
बांग्लादेश के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया पार्टी का नेतृत्व संभालने के लिए लंदन से कब लौटेंगी? सवाल ये भी है कि क्या बांग्लादेश की राजनीतिक परिस्थिति उन्हें लौटने की इजाजत भी देगी. ये सवाल तब है जब बांग्लादेश की दूसरी नेत्री शेख हसीना अगस्त 2024 से ही बांग्लादेश से बाहर हैं. ऐसी परिस्थिति में बांग्लादेश का राजनीतिक नेतृत्व बड़े शून्य से गुजर रहा है.
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पर खालिदा जिया अपने बेटे तारिक रहमान से गले लगकर मिलीं. व्हील चेयर पर बैठी 79 साल की खालिदा जिया से तारिक रहमान 2731 दिनों यानी कि लगभग 7 सालों के बाद मिल रहे थे. ये एक भावुक मुलाकात थी. बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की इस यात्रा की चर्चा मीडिया में नहीं थी.
मंगलवार को कतर के अमीर द्वारा उपलब्ध कराये गये विशेष एयर एम्बुलेंस में सवार होकर खालिदा जिया मंगलवार आधी रात 11:47 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थीं. ये 16 जुलाई 2017 के बाद खालिदा की पहली विदेश यात्रा थी. खालिदा जिया की राजनीतिक पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने कहा कि खालिदा इलाज के लिए लंदन गईं हैं. 2017 में भी खालिदा इलाज के मकसद से ही लंदन आई थीं.
गौरतलब है कि तारिक रहमान बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. रहमान 2008 से ही लंदन में रह रहे हैं और वहीं से पार्टी चलाते हैं. इस तरह से खालिदा जिया के लंदन जाने के बाद बांग्लादेश से BNP का शीर्ष नेतृत्व बाहर हो गया है.
अब बांग्लादेश के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया पार्टी का नेतृत्व संभालने के लिए कब लौटेंगी? सवाल ये भी है कि क्या बांग्लादेश की राजनीतिक परिस्थिति उन्हें लौटने की इजाजत भी देगी.
बीएनपी के महासचिव मिर्ज़ा फखरुल इस्लाम आलमगीर मानते हैं कि शेख हसीना की सरकार के दौरान कैद में रह रहीं खालिदा जिया गंभीर रूप से बीमार थीं. उन्हें इलाज की जरूरत थी लेकिन बाहर जाने की अनुमति नहीं मिली थी.
দীর্ঘ প্রতীক্ষার অবসান দেশনেত্রী বেগম খালেদা জিয়ার সাথে ছেলে তারেক রহমান। pic.twitter.com/DKOAxyJcLV

सीरिया में तख्तापलट होने के बाद राष्ट्रपति डॉ बशर अल असद रातोरात मॉस्को भाग गए थे. 60 साल के पूर्व राष्ट्रपति असद तन्हाई के दिनों एक बार फिर से स्टूडेंट बन गए हैं और रूस के मेडिकल कॉलेज में आंखों के बारे में पढ़ रहे हैं. खबर है कि पुतिन ने उन्हें रूस में रहने की इजाजत तो दे दी है लेकिन उन्हें राजनीतिक गतिविधि के लिए एकदम इजाजत नहीं है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक नई घोषणा पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सात और देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने अब कुल 30 से ज्यादा देशों पर पूर्ण या आंशिक रोक लगा दी है. प्रशासन का तर्क है कि ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा, कमजोर जांच प्रणाली और वीजा ओवरस्टे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह पैगंबर मोहम्मद साहब की 41वीं पीढ़ी से ताल्लुक रखते हैं जबकि क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला उनकी 42वीं पीढ़ी के सीधे वंशज हैं. जॉर्डन का शाही परिवार आधुनिक सोच और पश्चिमी जीवनशैली को अपनाता है. महारानी रानिया और राजकुमारी रज़वा अक्सर पश्चिमी कपड़ों में दिखती हैं और हिजाब-बुर्के से दूरी बनाए रखती हैं.










