
इंडिया में शेख हसीना, लंदन में खालिदा जिया... क्या बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस ने अपना रास्ता साफ कर लिया?
AajTak
बांग्लादेश के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया पार्टी का नेतृत्व संभालने के लिए लंदन से कब लौटेंगी? सवाल ये भी है कि क्या बांग्लादेश की राजनीतिक परिस्थिति उन्हें लौटने की इजाजत भी देगी. ये सवाल तब है जब बांग्लादेश की दूसरी नेत्री शेख हसीना अगस्त 2024 से ही बांग्लादेश से बाहर हैं. ऐसी परिस्थिति में बांग्लादेश का राजनीतिक नेतृत्व बड़े शून्य से गुजर रहा है.
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पर खालिदा जिया अपने बेटे तारिक रहमान से गले लगकर मिलीं. व्हील चेयर पर बैठी 79 साल की खालिदा जिया से तारिक रहमान 2731 दिनों यानी कि लगभग 7 सालों के बाद मिल रहे थे. ये एक भावुक मुलाकात थी. बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की इस यात्रा की चर्चा मीडिया में नहीं थी.
मंगलवार को कतर के अमीर द्वारा उपलब्ध कराये गये विशेष एयर एम्बुलेंस में सवार होकर खालिदा जिया मंगलवार आधी रात 11:47 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थीं. ये 16 जुलाई 2017 के बाद खालिदा की पहली विदेश यात्रा थी. खालिदा जिया की राजनीतिक पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने कहा कि खालिदा इलाज के लिए लंदन गईं हैं. 2017 में भी खालिदा इलाज के मकसद से ही लंदन आई थीं.
गौरतलब है कि तारिक रहमान बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. रहमान 2008 से ही लंदन में रह रहे हैं और वहीं से पार्टी चलाते हैं. इस तरह से खालिदा जिया के लंदन जाने के बाद बांग्लादेश से BNP का शीर्ष नेतृत्व बाहर हो गया है.
अब बांग्लादेश के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया पार्टी का नेतृत्व संभालने के लिए कब लौटेंगी? सवाल ये भी है कि क्या बांग्लादेश की राजनीतिक परिस्थिति उन्हें लौटने की इजाजत भी देगी.
बीएनपी के महासचिव मिर्ज़ा फखरुल इस्लाम आलमगीर मानते हैं कि शेख हसीना की सरकार के दौरान कैद में रह रहीं खालिदा जिया गंभीर रूप से बीमार थीं. उन्हें इलाज की जरूरत थी लेकिन बाहर जाने की अनुमति नहीं मिली थी.
দীর্ঘ প্রতীক্ষার অবসান দেশনেত্রী বেগম খালেদা জিয়ার সাথে ছেলে তারেক রহমান। pic.twitter.com/DKOAxyJcLV

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गुरुवार को भारत दौरे को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच आजतक ने रूस में ही राष्ट्रपति पुतिन का एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू लिया. इस दौरान उनसे अगस्त-सितंबर में चीन के तियानजिन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान उस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में जाते हुए नजर आए थे. क्या था वो पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.








