आसमानी आफत से चौतरफा खौफ...शिमला की तबाही के लिए कौन जिम्मेदार?
AajTak
हिमाचल प्रदेश में 24 जून को बारिश ने दस्तक दी तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि अगले 50 से ज्यादा दिनों तक राज्य में बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की झड़ी सी लग जाएगी. इस आपदा की वजह से राज्य को अब तक 10 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. सवाल ये है कि आखिर शिमला में इतनी बारिश क्यों हो रही है. क्यों वहां पर इतनी तबाही हो रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












