
'आदिवासी समाज को अहमियत न देकर पहले की सरकारों ने अपराध किया', देखें क्या बोले मोदी
AajTak
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे. यहां वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए शामिल हुए. इसको रिडिवेलप किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में जनजातीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी देखने भी गए. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. वहां पीएम मोदी ने 103 साल के स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी नारायण गुप्ता से बातचीत भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राशन आपके ग्राम योजना और हिमोग्लोबिनोपैथी मिशन का शुभारंभ किया. .नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले की सरकारों पर हमला करते भी नजर आए. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने आदिवासी समाज को अहमियत न देकर बड़ा अपराध किया है. देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












