
आखिर कैसे किया उग्रवादियों ने मणिपुर में IED अटैक, देखें
AajTak
रविवार को मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ. इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत 5 जवान मारे गये हैं. जबकि कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और पांच साल के बेटे आशीष त्रिपाठी की भी इस हमले में मौत हो गई है. ये घटना चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई. जहां उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर IED अटैक किया. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह भी घायल जवानों का हाल-चाल जानने अस्पताल गए. असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रहने वाले थे. देखें वीडियो.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












