
अयोध्या में CM योगी एक्टिव, अखिलेश भी एक्शन मोड में ... UP उपचुनाव के लिए क्या है BSP की तैयारी?
AajTak
यूपी की 10 सीटों का उपचुनाव सीएम योगी और अखिलेश यादव के लिए साख का सवाल बन गया है तो वहीं बसपा और कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार के बाद बीजेपी को मिल्कीपुर सीट पर जिताने की जिम्मेदारी खुद सीएम योगी के पास है. कहां तक पहुंची किस दल की तैयारी?
यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुकाबले पिछड़ने के बाद अब उपचुनाव में दम दिखाने के लिए कमर कस ली है तो वहीं विपक्षी पार्टियों में भी बैठकों का दौर चल रहा है. उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हो रहा है तो वहीं कुछ दलों ने अंदर ही अंदर सीटों को लेकर कुछ नाम फाइनल भी कर लिए हैं. यूपी उपचुनाव के लिए किस पार्टी की तैयारियां कहां तक पहुंचीं?
समीकरण साधने में जुटे सीएम योगी
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद यूपी की जिस एक सीट का सबसे अधिक जिक्र हुआ, वह फैजाबाद लोकसभा सीट है जिसमें रामनगरी अयोध्या भी आती है. 'तुम्हारी जीत से ज्यादा चर्चे हमारी हार के हैं' की तर्ज पर इस सीट पर बीजेपी की हार चर्चा का विषय बनी हुई है. इस स्थिति को बीजेपी अयोध्या से ही संदेश देकर मिटाना चाहती है. अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट बीजेपी के लिए कितना महत्व रखती है ,इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते सप्ताह भर में सीएम योगी रामनगरी का दो बार दौरा कर चुके हैं और इस सीट पर जीत की जिम्मेदारी सीएम योगी के ही कंधों पर है.
यह भी पढ़ें: UP उपचुनावः 10 सीटों पर संग्राम ने बढ़ाई हलचल, विपक्ष के लिए आसान नहीं सीटों का बंटवारा
सीएम योगी ने हाल के अयोध्या दौरे के दौरान कहा भी, "अयोध्या को अपने सम्मान की खुद चिंता करनी चाहिए और हिंदू समाज को यह देखना चाहिए कि उनकी चिंता कौन कर रहा है. अयोध्या हमारे लिए जीत का विषय नहीं लेकिन हमारी हार को जिस तरह से प्रचारित किया गया उस पर अयोध्या को मंथन करना चाहिए." सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए हुई बैठक में भी उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत के लिए सभी को जुट होकर प्रयास करने का मंत्र दिया था.
यह भी पढ़ें: 'उन्हें लगा ये मुसलमानों की जमीन है...', नजूल बिल पर अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.










