
अयोध्या में निषाद परिवार से मिले पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का दिया न्यौता
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह अयोध्या पहुंचे. यहां के नवनिर्मित एयरपोर्ट पर उनका विमान लैंड हुआ. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे. रास्ते में लोगों ने शंखनाद और पुष्प वर्षा करके उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने नए बने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण और निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. देखें ये एपिसोड.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












