
अमेरिका में IVF से जन्म, चीन में परवरिश... मां की मौत के बाद बेटियों के नागरिकता पर संकट
AajTak
चीन की एक महिला ने अमेरिका में बच्चियों को जन्म दिया था. इस वजह से दोनों के पास अमेरिकी नागरिकता है और दोनों फिलहाल संघाई में अपने नाना के पास रह रही हैं. अब उनकी मां की मृत्यु हो गई. इसके बाद दोनों की नागरिकता को लेकर मामला कोर्ट में अटक गया. क्योंकि उनके बर्थ सर्टिफिकेट में पिता का जिक्र ही नहीं था और उनका जन्म IVF से हुआ था.
चीन की एक महिला ने अमेरिका में IVF के जरिए दो बेटियों को जन्म दिया था. उसने इन दोनों टेस्ट ट्यूब बेबी के पिता की कभी पहचान उजागर नहीं की. अब महिला की मौत हो चुकी है और दोनों बच्चियां चीन में अपने नाना के साथ रह रही है. जन्म के हिसाब से बच्चियों के पास अमेरिका की नागरिकता है और उनके नाना ने दोनों को संघाई में अपने पास रखने की अर्जी चीन के एक अदालत में दी है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई में रहने वाली इन दो लड़कियों का पेचीदा मामला जब अदालत में गया तो उनके पिता की खोजबीन शुरू हुई. काफी जांच पड़ताल के बाद भी बच्चियों के पिता के बारे में कोई जानकारी अदालत को नहीं हो सकी. अब मां की मृत्यु हो चुकी है और दोनों बहनों मे से एक का अमेरिकी पासपोर्ट समाप्त होने वाला है.
महिला ने स्पर्म खरीदकर आईवीएफ से बच्चे को दिया था जन्म कोर्ट और घर वालों को संदेह है कि महिला ने स्पर्म खरीदे थे और संयुक्त राज्य अमेरिका में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के माध्यम से बच्चों को जन्म दिया था. जिफैंग डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कभी भी अपनी बेटियों के जैविक पिता के बारे में जानकारी नहीं दी.
मां की मौत के बात बेटियों की नागरिता पर उठ रहे सवाल 2 सितंबर को शंघाई के ज़ुहुई जिला पीपुल्स कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की. इसमें बच्चियों के नाना, जिनका नाम वांग है. उन्होंने बच्चियों के अभिभावक बनने के लिए आवेदन किया था. जुलाई में दोनों की मां की मृत्यु हो गई. उन्हें घातक ट्यूमर का पता चला और दो महीने बाद उनकी मृत्यु हो गई.
वांग के अनुसार, उनकी दोनों नातिन का जन्म 2015 और 2017 में अमेरिका में हुआ था और इसलिए उनके पास अमेरिकी नागरिकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तब से शंघाई में उनकी मां और नाना उनकी देखभाल कर रहे हैं.
81 साल के वांग ने अदालत में बच्चों का अभिभावक बनने के लिए आवेदन किया है. क्योंकि वह उनके पिता को नहीं ढूंढ पाए. इसके अलावा, उनमें से एक का पासपोर्ट 3 सितंबर को समाप्त होने वाला था.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










