
अमेरिका में इंग्लिश टेस्ट में फेल होने पर 7,000 ट्रक ड्राइवरों पर प्रतिबंध, भारतीयों पर बड़ा असर
AajTak
अमेरिका में अब अंग्रेजी परीक्षा पास करना ट्रक ड्राइवरों के लिए जरूरी हो गया है. इससे हजारों भारतीय मूल के ड्राइवरों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है, और कई लोग इस नीति को भेदभावपूर्ण और अनुचित बता रहे हैं.
अमेरिका में हाल ही में 7,000 से ज़्यादा ट्रक ड्राइवरों की नौकरियां चली गई हैं, क्योंकि वे अंग्रेजी की अनिवार्य परीक्षा में पास नहीं हो सके. यह जानकारी अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने दी. बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर ड्राइवर भारतीय मूल के हैं, खासकर पंजाब और हरियाणा से. अमेरिका के ट्रकिंग उद्योग में लगभग 1.5 लाख सिख काम करते हैं, जिनमें करीब 90% ट्रक ड्राइवर हैं. सरकार ने यह कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि हाल के समय में भारतीय ट्रक ड्राइवरों से जुड़ी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई थीं. इस वजह से अब अंग्रेजी दक्षता परीक्षा को और सख्ती से लागू किया जा रहा है.
7,248 ट्रक ड्राइवरों को नौकरी से हटा दिया परिवहन सचिव सीन डफी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि अक्टूबर 2025 तक 7,248 ट्रक ड्राइवरों को नौकरी से हटा दिया गया है, क्योंकि वे अंग्रेजी की परीक्षा में पास नहीं हो सके. यह संख्या जुलाई में निकाले गए 1,500 ड्राइवरों की तुलना में काफी ज्यादा है. इसका मतलब है कि हाल के महीनों में नियमों को और सख्ती से लागू किया जा रहा है. नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी ट्रकर्स एसोसिएशन के अनुसार, अमेरिका में लगभग 1.3 से 1.5 लाख ट्रक ड्राइवर पंजाब और हरियाणा से हैं, और नए नियमों से उनमें से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.
ट्रक ड्राइवर को अंग्रेजी बोलना और समझना जरूरी पहले 2016 में ओबामा सरकार के समय एक नियम था कि निरीक्षक सिर्फ भाषा के आधार पर किसी ड्राइवर को नौकरी से नहीं निकाल सकते थे. लेकिन बाद में ट्रंप प्रशासन ने इस नियम को रद्द कर दिया. अब सरकार ने दोबारा यह साफ कर दिया है कि हर व्यावसायिक ट्रक ड्राइवर को अंग्रेजी बोलना और समझना जरूरी है, वरना उन्हें काम करने की अनुमति नहीं मिलेगी.
एफएमसीएसए (Federal Motor Carrier Safety Administration) के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर तक 5,000 से ज़्यादा ड्राइवरों को अंग्रेजी न जानने के कारण सेवा से बाहर किया गया है. यह संख्या लगातार बढ़ रही है क्योंकि अब ज़्यादा राज्यों में इस नियम का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
अमेरिका में अब एक नया नियम लागू हुआ है — 49 CFR 391.11(b)(2) — जिसके तहत हर कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (CDL) धारक को अंग्रेज़ी बोलने, समझने और पढ़ने में दक्ष होना जरूरी है. इसका मकसद यह है कि ड्राइवर सड़क के संकेत पढ़ सकें, अधिकारियों से बात कर सकें और सही रिकॉर्ड रख सकें. ट्रंप प्रशासन के आदेश के बाद, जो ड्राइवर अंग्रेज़ी परीक्षा में फेल होंगे, उन्हें 25 जून 2025 से तुरंत काम से हटा दिया जाएगा.
हादसों के बाद सख्ती बढ़ी यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि हाल के महीनों में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों से जुड़ी सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. कैलिफोर्निया में एक भारतीय ड्राइवर पर एक दुर्घटना में तीन अमेरिकियों की मौत का आरोप लगा. फ्लोरिडा में भी एक हादसे में तीन लोगों की जान गई, जब भारत से आए एक ड्राइवर ने गलत यू-टर्न लिया. इन मामलों के बाद अमेरिकी ट्रांसपोर्ट विभाग ने नियमों पर सख्ती बढ़ा दी.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










