
अमेरिका के पेंटागन में अचानक बढ़े पिज्जा ऑर्डर, क्यों माना जाता है इसे बड़ी हलचल का संकेत
AajTak
दुनिया में कुछ ऐसे संकेत होते हैं जिनकी कड़ियां आपस में जुड़ी रहती हैं. कई बार कहीं होने वाली छोटी-सी घटना दूर बैठे किसी बड़े बदलाव की वजह बन जाती है. ऐसी ही एक दिलचस्प थ्योरी है पिज्जा इंडेक्स थ्योरी. इसके मुताबिक, अगर दुनिया के किसी कोने में अचानक पिज्जा की डिमांड बढ़ जाए तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है.
कहा जाता है कि अगर कहीं एक तितली अपने पंख फड़फड़ाती है तो उसका असर दुनिया के दूसरे छोर पर किसी बड़े तूफ़ान के रूप में महसूस किया जा सकता है. इसे बटरफ्लाई थ्योरी कहा जाता है. इसी तरह लोग ये भी मानते हैं कि जब चिड़ियां अचानक झुंड बनाकर उड़ने लगती हैं तो यह भूकंप या तूफ़ान जैसे प्राकृतिक हादसों का संकेत हो सकता है.
ऐसे ही संकेतों में से एक है अमेरिका का मशहूर पेंटागन पिज्जा इंडेक्स. कहा जाता है कि जब पेंटागन में देर रात तक पिज्जा के ऑर्डर अचानक बढ़ने लगते हैं तो यह किसी बड़े सुरक्षा संकट या सैन्य गतिविधि का इशारा होता है.
शुक्रवार को फिर दिखा ट्रेंड
पिछले शुक्रवार पेंटागन के पास फिर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. दोपहर करीब 1 बजे (ईटी) अचानक पिज्जा ऑर्डर बढ़ गए. द पेंटागन रिपोर्ट नाम के एक्स अकाउंट ने यह डेटा शेयर किया और देखते ही देखते यह खबर वायरल हो गई.
रिपोर्ट में बताया गया कि फ्रेडीज बीच बार पर सामान्य से ज्यादा भीड़ रही. वहीं दूसरी दुकानों पर हाल अलग-अलग दिखा.कुछ जगह खाली रहीं, तो कुछ पर वेटिंग टाइम 15 मिनट तक पहुंच गया. पोस्ट में लिखा गया कि पेंटागन के पास पिज्जा दुकानों का हाल फिलहाल मिक्स है, कहीं भीड़ ज्यादा तो कहीं कम.
शाम 7:36 बजे तक यह पैटर्न बना रहा. शुक्रवार की शाम वैसे भी खाने-पीने की जगहों पर भीड़ रहती है, लेकिन पेंटागन के पास अचानक ऐसा ट्रेंड देखने को मिला तो सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे. द पेंटागन रिपोर्ट का कहना है कि 27 और 28 अगस्त को भी इसी तरह का पैटर्न सामने आया था.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











