
अमेरिका के जबरा फैन! कभी एंजेला मर्केल के कारण छोड़नी पड़ी थी राजनीति, अब जर्मन चांसलर बनेंगे फ्रेडरिक मर्ज
AajTak
फ्रेडरिक मर्ज अवैध प्रवासियों को लेकर बेहद सख्त हैं. उन्होंने इस बार भी चुनाव प्रचार के दौरान जमकर अवैध प्रवासियों पर निशाना साधा था. इस जीत के बाद उनका फोकस इमिग्रेशन और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने पर होगा.
जर्मनी के आम चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज (Friedrich Merz) की क्रिश्चियन डेमेक्रेटिक यूनियन (CDU) पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली है. पार्टी बहुमत के करीब है और फ्रेडरिक देश के नए चांसलर बनने जा रहे हैं.
सीडीयू एक सेंटर राइट पार्टी है. क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (CSU) के गठबंधन को 28.5 फीसदी वोट मिले हैं. इस जीत के बाद फ्रेडरिक ने जर्मनी के हित में सरकार बनाने की बात करते हुए कहा कि दुनिया हमारा इंतजार नहीं करेगी बल्कि हमें आगे बढ़कर काम करना होगा.
वहीं, धुर दक्षिणपंथी AfD पार्टी दूसरे स्थान पर रही है. चांसलर ओल्फ स्कॉल्ज की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उनकी पार्टी को 16.5 फीसदी वोट मिले हैं.
एंजेला मर्केल की वजह से छोड़ी थी राजनीति
फ्रेडरिक मर्ज का जन्म 11 नवंबर 1955 को रोमन कैथोलिक परिवार में जर्मनी के साउरलैंड में हुआ था. वह पहली बार 1989 में यूरोपीय संसद के लिए चुने गए थे. वह दोबारा 1994 में भी सांसद चुने गए. हालांकि, वह एंजेला मर्केल की पार्टी से जुड़े हुए हैं लेकिन कई मायनों में वह उनसे अलग थे.
उन्होंने 1976 में लॉ की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. लेकिन वह 1972 से ही सीडीयू के सदस्य थे. वह 1989 में पहली बार यूरोपीय संसद के लिए चुने गए थे. 1994 में वह जर्मनी के सांसद बने. वह सीडीयू में कई अहम पदों पर रहे. 2000 में वह पार्टी के संसदीय नेता भी बने लेकिन 2002 में उन्हें एंजेला मर्केल के हाथों यह पद गंवाना पड़ा. लेकिन मर्केल की लोकप्रियता उन पर भारी पड़ी.

सीरिया में तख्तापलट होने के बाद राष्ट्रपति डॉ बशर अल असद रातोरात मॉस्को भाग गए थे. 60 साल के पूर्व राष्ट्रपति असद तन्हाई के दिनों एक बार फिर से स्टूडेंट बन गए हैं और रूस के मेडिकल कॉलेज में आंखों के बारे में पढ़ रहे हैं. खबर है कि पुतिन ने उन्हें रूस में रहने की इजाजत तो दे दी है लेकिन उन्हें राजनीतिक गतिविधि के लिए एकदम इजाजत नहीं है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक नई घोषणा पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सात और देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने अब कुल 30 से ज्यादा देशों पर पूर्ण या आंशिक रोक लगा दी है. प्रशासन का तर्क है कि ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा, कमजोर जांच प्रणाली और वीजा ओवरस्टे को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह पैगंबर मोहम्मद साहब की 41वीं पीढ़ी से ताल्लुक रखते हैं जबकि क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला उनकी 42वीं पीढ़ी के सीधे वंशज हैं. जॉर्डन का शाही परिवार आधुनिक सोच और पश्चिमी जीवनशैली को अपनाता है. महारानी रानिया और राजकुमारी रज़वा अक्सर पश्चिमी कपड़ों में दिखती हैं और हिजाब-बुर्के से दूरी बनाए रखती हैं.










