
अंकुर की सैलरी सिर्फ 50 हजार, लेकिन इस फॉर्मूले से बन सकते हैं 15 करोड़ के मालिक... आप भी आजमाएं
AajTak
Best Investment Rule: अंकुर ही नहीं, SIP की ताकत से आप भी लगातार निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं. शुरुआती छोटी सी राशि से कर सकते हैं, और फिर आमदनी बढ़ने के साथ निवेश को भी बढ़ाते रहें.
अंकुर की उम्र 25 साल है, वो पिछले करीब 5 साल से जॉब कर रहा है. सैलरी भी 50 हजार रुपये महीने पहुंच गई है. अभी तक तो अंकुर सारा पैसा घर-परिवार में खर्च कर देता है. लेकिन अब वो कुछ पैसा बचाना और सही जगह पर उसे लगाना चाहता है.
दरअसल, अंकुर की अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन अगले कुछ साल में शादी करनी है, फिर कुछ वर्षों के बाद घर खरीदना है. यानी फ्यूचर में कब क्या करना है, इस बारे में उसे पूरी जानकारी है? लेकिन उसे कितना पैसा सैलरी में से बचाना है और उसे कहां निवेश करना है, जिससे अच्छा रिटर्न मिले. इसे बारे में जानकारी नहीं है.
वैसे अंकुर ने सैलरी में से 20 फीसदी राशि यानी 10 हजार रुपये बचाना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये राशि उनके बैंक अकाउंट (Bank Account) में जमा है. अंकुर जानना चाहता है कि 50 हजार की सैलरी में से 10 हजार रुपये सेविंग काफी है, या फिर इससे ज्यादा बचाने की जरूरत है.
50 हजार सैलरी वालों के लिए ये फॉर्मूला
दरअसल, वित्तीय नियम कहता है कि अगर किसी की सैलरी 50 हजार रुपये है, तो उसे कम से कम 30 फीसदी यानी 15 हजार रुपये महीने बचाना चाहिए. इस हिसाब से अंकुर को 10 फीसदी और सेविंग की जरूरत है. अंकुर चाहें तो इससे ज्यादा भी सेविंग कर सकते हैं, क्योंकि अभी उनके ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियां नहीं हैं. अंकुर रिटायरमेंट के लिए भी सेविंग करना चाहते हैं.
वित्तीय हिसाब से देखें तो अंकुर अभी जो पैसे बचा रहे हैं, उसे सेविंग अकाउंट (Saving Account) में रखने से कोई मोटा ब्याज नहीं मिल रहा है. इसलिए उन्हें इस पैसे को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करना चाहिए. क्योंकि अभी उनकी उम्र 25 साल है, और वो लंबी अवधि तक निवेश के लिए भी तैयार हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











