
WTC Points Table: पाकिस्तान टीम करेगी भारत की मदद... WTC फाइनल के लिए बन रहा ऐसा समीकरण
AajTak
WTC Points Table: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतते ही साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल का समीकरण गड़बड़ा दिया है. सीरीज जीतते ही अफ्रीकी टीम अब पहले नंबर पर आ गई है. उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दूसरे और भारतीय टीम नंबर फिसल गई है. नए समीकरण के हिसाब से अब भारतीय टीम को पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
ICC World Test Championship Final Scenario: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का समीकरण काफी ज्यादा पेचिदा होता जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से हारने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम की राहें काफी मुश्किल नजर आ रही हैं. नए समीकरण के हिसाब से अब भारतीय टीम को पाकिस्तान की जीत पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
दरअसल, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने 109 रनों से जीत हासिल की.
भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर
श्रीलंका के खिलाफ इस धमाकेदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका को WTC के पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है. अफ्रीकी टीम अब पहले नंबर पर आ गई है. 10 टेस्ट मैचों में 6 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ साउथ अफ्रीकी टीम के कुल 76 अंक हो गए हैं. टीम का अंक प्रतिशत 63.33 है, जो ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है.
उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दूसरे नंबर फिसल गई है. ऑस्ट्रेलिया के अब तक 14 मैचों में 9 जीत, चार हार और 1 ड्रॉ से 102 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 60.71 है. तीसरे नंबर पर मौजूदा भारत के 16 मैचों में 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 57.29 है. भारत को मौजूदा चक्र में 3 मैच और खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












