
WTC Final 2025: पहले दिन 14, दूसरे दिन भी गिरे 14 विकेट... डब्ल्यूटीसी फाइनल में गेंदबाजों की 'मौजा ही मौजा', क्या 3 दिन में ही तय हो जाएगा टेस्ट चैम्पियन
AajTak
AUS vs SA WTC Final Day 3: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 का फाइनल रोमांचक मोड़ पर है. शुक्रवार (13 जून) को मैच का तीसरा दिन है. लंदन के लॉर्ड्स में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी की मौजूदा गेंदबाजी ने गदर काट दिया है. ऐसे में सवाल है कि क्या यह मुकाबला 3 दिन में ही खत्म हो जाएगा?
WTC Final 2025 Highlights: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान में जारी है. मैच के दो दिन पूरे हो चुके हैं. शुक्रवार (13 जून) को मैच का तीसरा दिन रहेगा. शुरुआती दो दिनों में कुल मिलाकर 28 विकेट गिरे हैं. कुल मिलाकर 'टेस्ट क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप' में गेंदबाजों का बोलबाला दिख रहा है.
पहले दिन (11 जून) 14 विकेट गिरे. इनमें 10 विकेट ऑस्ट्रेलिया और 4 विकेट साउथ अफ्रीका के शामिल रहे. मैच के दूसरे दिन (12 जून) भी 14 विकेट गिरे, इनमें 6 साउथ अफ्रीका के तो 8 ऑस्ट्र्रेलिया के रहे. ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल मैच की पहली पारी में 212 रन बनाए और उसके दूसरी पारी स्कोर 144/8 है.
यह भी पढ़ें: WTC Final Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 पर सिमटी, साउथ अफ्रीका का स्कोर 43/4
कंगारू टीम की कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. दूसरे दिन 14 विकेट गिरे और कुल 239 रन बने. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 73 पर 7 विकेट था और लग रहा था कि टीम जल्दी सिमट जाएगी क्योंकि गेंद बहुत मूव कर रही थी. लेकिन एलेक्स मैरी और मिचेल स्टार्क ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को थोड़ी राहत दी. साउथ अफ्रीका ने पूरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी. कई बार बल्लेबाजों के बल्ले का किनारा लगा, लेकिन गेंद स्लिप में नहीं पहुंची. स्टार्क ने भी दो मौके दिए, जिनमें से एक आसान कैच आखिरी ओवर में मार्को जानसेन से छूट गया. लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जानसेन और वियान मुल्डर को 1-1 सफलता मिली. यह भी पढ़ें: WTC Final Day 2 Highlights: डब्ल्यूटीसी फाइनल में दूसरे दिन विकेटों का पतझड़... ऑस्ट्रेलिया की लीड इतनी, साउथ अफ्रीका भी मुकाबले में
Australia extend their lead past 200 despite South Africa's strikes to leave the #WTC25 Final evenly poised 🔥#SAvAUS How the game panned out today ➡️ https://t.co/BZICeC71OJ pic.twitter.com/gDRMdPhH6V
अब देखना ये है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी बढ़त कितनी और बढ़ा पाता है? क्या साउथ अफ्रीका दिए गए लक्ष्य का पीछा कर पाएगा? और क्या ये टेस्ट चौथे दिन तक जाएगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












