
पाकिस्तान की फिर बेइज्जती! अब T20 वर्ल्ड कप में खेलने को तैयार है युगांडा, आइसलैंड की तरह किया ट्रोल
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के संभावित बायकॉट की चर्चाओं पर आइसलैंड और युगांडा क्रिकेट ने सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल मचा दी है. लगातार ट्रोलिंग के बीच अब संकेत हैं कि पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलने को तैयार है और टीम 2 फरवरी को श्रीलंका रवाना होगी. लेकिन आइसलैंड के बाद युगांडा ने महफिल तो लूट ही ली है.
T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान के संभावित बायकॉट की चर्चाएं अब इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में मजाक का विषय बन चुकी हैं. पहले आइसलैंड और अब युगांडा क्रिकेट ने पाकिस्तान की जगह टूर्नामेंट खेलने की पेशकश कर दी है.
कुल मिलाकर पाकिस्तान को युगांडा ने ट्रोल किया है. अब यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर शर्मसार स्थिति में दिख रहा है.
युगांडा क्रिकेट ने 29 जनवरी को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा.पोस्ट में लिखा- अगर T20 वर्ल्ड कप में कोई जगह खाली होती है, तो युगांडा पूरी तरह तैयार है. पैक्ड, पैडेड और पासपोर्ट भी तैयार है. कोई जहाज यू-टर्न लेगा. गर्मी, दबाव और शोर से डर नहीं लगता, हम बोल्ड किट लेकर आए हैं.
यह पोस्ट कुछ ही घंटों में इस कदर इंटरनेट पर वायरल हुआ कि क्रिकेट फैन्स ने इसे पाकिस्तान के लिए सीधा संदेश माना. युगांडा की टीम 2024 का टी20 वलर्ड कप वैसे खेल चुकी है और इस समय उसकी आईसीसी टी20 रैंकिंग 21 है.
Dear @ICC, If a T20 World Cup seat opens, Uganda is ready - packed and padded. Passports warm (not ice). No bakers leaving ovens or ships U-turning. Heat, noise, pressure? We’ll bring the bold kit. Yours, Ready when you are 🇺🇬🏏 https://t.co/6FAsQDLcXw
आइसलैंड क्रिकेट ने भी लिए पाकिस्तान के मजे दरअसल, युगांडा से पहले आइसलैंड ने दो मौकों पर पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जिक्र किया था. 28 जनवरी को अपने पहले पोस्ट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान से 2026 T20 वर्ल्ड कप को लेकर जल्द फैसला लेने की अपील की गई है. पोस्ट में कहा गया था कि है कि अगर पाकिस्तान हटता है तो आइसलैंड उसकी जगह खेलने के लिए तैयार है, लेकिन उनके लिए यह सफर बेहद मुश्किल है. जिसमें किराया की रकम और सफर को लेकर बात की गई थी. यह भी पढ़ें: युगांडा की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाए ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड, कोई नहीं चाहेगा ऐसा करना... कई कीर्तिमान तो पहली बार बने

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












