
WTC फाइनल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी? अहमदाबाद प्लेन क्रैश से है कनेक्शन
AajTak
WTC फाइनल के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों ने एक मिनट का मौन भी रखा.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरा फाइनल खेल रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र का खिताब जीता था.
अब फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन (13 जून) साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. खिलाड़ियों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की याद में ऐसा किया है. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों ने एक मिनट का मौन भी रखा.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया विमान हादसे पर विराट कोहली हुए भावुक... हार्दिक पंड्या-रोहित शर्मा का भी दिल टूटा
बता दें कि एयर इंडिया का विमान AI-171 12 जून (गुरुवार) को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया था. इस विमान में क्रू मेम्बर्स समेत 242 लोग सवार थे. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे, जबकि दो पायलट समेत कुल 12 क्रू मेम्बर्स फ्लाइट में थे. इस विमान हादसे में अब तक 265 लोग मारे गए हैं. इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद भारतीय टीम के क्रिकेटर्स ने भी मार्मिक पोस्ट शेयर किया था.
भारतीय खिलाड़ी भी काली पट्टी बांधकर उतरे
उधर इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ी भी 13 जून (शुक्रवार) को काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की याद में भारतीय प्लेयर्स ने ऐसा किया. बता दें कि भारतीय टीम और इंडिया-ए के बीच इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला बेकेनहैम काउंटी ग्राउंड पर 13 जून से शुरू हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले के जरिए खुद को कंडीशन्स के अनुरूप ढालना चाहेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












