
WPL 2024: डब्लूपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, दिल्ली में 17 मार्च को होगा फाइनल, कब होगी शुरुआत, देखें पूरी डिटेल्स
AajTak
Women Premier League 2024 Update: महिला प्रीमियर लीग का 2024 सीज़न 23 फरवरी से शुरू होने वाला है, जबकि फाइनल 17 मार्च को नई दिल्ली में खेला जाएगा. पिछले साल महिला प्रीमियर लीग का खिताब भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से अपने नाम किया था.
Women's Premier League 2024 Update: महिला प्रीमियर लीग 2024 का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है, जिसमें पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. पहला मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में होगा.
इस साल महिला प्रीमियर लीग में कुल 22 मैच होंगे. फाइनल मैच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. एलिमिनेटर 15 मार्च को खेला जाएगा.
पिछले सीजन की तरह, WPL में कोई होम-अवे फॉर्मेट नहीं होगा. हालांकि अगले सीजन में टूर्नामेंट दो शहरों, दिल्ली और बेंगलुरु में खेला जाएगा. पिछले सीजन की तरह, WPL में कोई होम-अवे फॉर्मेट नहीं होगा. हालांकि अगले सीजन में टूर्नामेंट दो शहरों, दिल्ली और बेंगलुरु में खेला जाएगा.
डब्ल्यूपीएल का 2024 सीजन पिछले साल के फॉर्मेट की तरह होगा. इसमें इसमें लीग राउंड में टॉप 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 15 मार्च को एलिमिनेटर खेलेंगी.
हरमनप्रीत कौर की टीम बनी थी चैम्पियन पिछले साल का महिला प्रीमियर लीग का खिताब भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर जीता था. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग 345 रन बनाकर टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर थीं, वहीं मुंबई इंडियंस के हेले मैथ्यूज ने 10 मैचों में 16 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी.
🗓️ 𝟮𝟲. 𝟬𝟯. 𝟮𝟬𝟮𝟯 🗓️ A day to remember 👏👏#TATAWPL | #Final | #DCvMI | @mipaltan | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/eNL5WZECLe

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












