
World Cup 2023: भारत- न्यूजीलैंड मैच से पहले शख्स ने ऑर्डर की 240 अगरबत्तियां, बताया क्या किया
AajTak
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. मुंबई के पास ठाणे से ऐसे ही दर्शकों में से एक ने तो टीवी के सामने ही पूजा पाठ शुरू कर दी. इसके लिए उसने स्विगी इंस्टामार्ट से 240 अगरबत्तियों का ऑर्डर दिया.
भारत ने बुधवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. हालांकि भारत ने 397 रन का स्कोर बनाया, लेकिन टेलीविजन पर मैच देख रहे लाखों लोग आखिर तक टेंशन में थे.
वर्ल्ड कप के मौसम में भारत में क्रिकेट के एक से एक दीवाने देखने को मिलते हैं. मुंबई के पास ठाणे से ऐसे ही दर्शकों में से एक ने तो टीवी के सामने ही पूजा पाठ शुरू कर दी. इसके लिए उसने स्विगी इंस्टामार्ट से 240 अगरबत्तियों का ऑर्डर दिया. स्विगी ने खुद ये जानकारी ट्विटर पर शेयर की.
'आप जो भी हैं, हम आपके साथ...'
स्विगी ने पोस्ट लिखा कि 'हमें किसी ने 240 अगरबत्तियों का ऑर्डर दिया है. ठाणे से आप जो भी हैं. हम भी आपके साथ इस मैच में भारत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
'पूरा इलाका धुआं- धुआं कर देंगे'
दिलचस्प बात यह है कि ऑर्डर देने वाले व्यक्ति ने स्विगी के वायरल हो रहे ट्वीट का जवाब देते हुए पुष्टि की कि उसने ही इतना बड़ा ऑर्डर दिया है. साथ में उसने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें दिख रहा है ये अगरबत्तियां उसने जलाकर आलू में फंसा दी हैं और टीवी में चल रहे मैच के सामने टेबल पर रखी हुई हैं. साथ में उसने कैप्शन में लिखा- 'हां भाई ठाणे से वह व्यक्ति मैं ही हूं. पूरे इलाके में इतना मेनिफेस्ट करेंगे की पूरा इलाका धुआं- धुआं हो जाएगा.' इस ट्वीट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'मैच का घोषणापत्र.' दूसरे ने कहा, 'एक्यूआई का ध्यान रखें.' एक तीसरे यूजर ने मजे लेते हुए कहा, 'धन्यवाद, आपका योगदान भुलाया नहीं जाएगा.'

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.











