
Weather Update: चल पड़ी है Monsoon Express, दिल्ली-NCR को जल्द मिल सकती है राहत
Zee News
मॉनसून (Monsoon) जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, उससे दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत को जल्द राहत मिल सकती है. हालांकि अभी तक कड़ी धूप और तपिश झेल रहे उत्तरी-पश्चिमी भारतीयों को इस हफ्ते चिलचिलाहट में दिन गुजारने होंगे. इससे अधिकतम तापमान (Tempreture) बढ़ने की संभावना भी है.
नई दिल्लीः Monsoon and weather Update: मॉनसून (Monsoon) एक्सप्रेस चल पड़ी है और जल्द ही उत्तर भारतीय इलाकों में पहुंच जाएगी. IMD ने सोमवार शाम को अपडेट जारी कर यह जानकारी दी है. मानसूनी हवाओं की रफ्तार तेज है. ♦ Dust raising strong surface winds (30-40 kmph) very likely to prevail over plains of Northwest India during 08th-10th June. Isolated heavy rainfall very likely over Arunachal Pradesh on 07th & 08th; over Assam & Meghalaya during 07th-10th; over Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim during 07th-09h; over Nagaland, Manipur, Mizoram & Tripura on 07th & 08th June. अगले दो दिनों के भीतर मानसूनी बादल पूर्वी क्षेत्र समेत बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से लगे इलाकों में सक्रिय हो जाएंगे. इस पूरे क्षेत्र में भारी से मूसलधार बारिश (heavy Rain) की संभावना जताई गई है. असम और मेघालय में तो अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है. — India Meteorological Department (@Indiametdept) — India Meteorological Department (@Indiametdept)
Pakistan on Rafale Deal: इंडियन एयरफोर्स की राफेल की पावर से पाकिस्तान हिल गया है. पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि भारत की फाइटर की लंबी चौड़ी फाइटर फ्लीट का कोई जवाब फिलहाल पाकिस्तान के पास नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी एयरफोर्स को अलग प्रकार की रणनीति की जरूरत है. क्योंकि फाइटर जेट की संख्या से मुकाबला करना मुश्किल है.

India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.








