
WC Semi Final: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने खेली 169 रनों की तूफानी पारी, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त
AajTak
महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) ने इंग्लैंड के खिलाफ 143 गेंदों में 169 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े. वे विश्व कप नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली पहली कप्तान बनीं.
महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली. इस अहम मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 143 गेंदों में 169 रन ठोक डाले, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 319/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
लौरा की इस पारी में हर तरह के शॉट देखने को मिले. कवर ड्राइव से लेकर पुल शॉट तक. उन्होंने अपनी क्लासिक टाइमिंग और शानदार फुटवर्क का नमूना पेश किया. उनकी इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
लौरा ने बनाए कई रिकॉर्ड
इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम कर लीं. सबसे पहले, वे महिला विश्व कप नॉकआउट मुकाबले में शतक लगाने वाली पहली कप्तान बन गईं. इससे पहले किसी कप्तान ने सेमीफाइनल या फाइनल जैसे बड़े मैच में यह कारनामा नहीं किया था.
लौरा ने भारत की महान बल्लेबाज़ मिताली राज (Mithali Raj) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. उन्होंने मिताली के साथ ODI विश्व कप में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर (13) का रिकॉर्ड साझा किया. फर्क सिर्फ इतना है कि लौरा ने यह कमाल केवल 23 मैचों में कर दिखाया, जबकि मिताली को ऐसा करने में ज्यादा मुकाबले लगे थे.
इतना ही नहीं, लौरा 2025 विश्व कप की सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं. उन्होंने 8 मैचों में 470 रन बनाए हैं, औसत 67 का रहा है, जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












