
Virat Kohli Double Century List: टेस्ट के असली किंग हैं विराट कोहली, जानें कब-कब लगा चुके हैं डबल सेंचुरी
AajTak
विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अबतक 27 शतक लगाए हैं, जिसमें सात डबल सेंचुरी शामिल रहे. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के अपना पहला दोहरा शतक एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था.
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चार मार्च से मोहाली में खेला जाना है. इस मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो अपना सौवां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. कोहली ने टेस्ट करियर में अबतक 27 शतक लगाए हैं, जिसमें सात डबल सेंचुरी शामिल हैं. आइए जानते हैं उनके डबल सेंचुरी के बारे में-
1. 200 बनाम वेस्टइंडीज (2016): विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के अपना पहला दोहरा शतक एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था. यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा विदेशी धरती पर बनाया गया पहला दोहरा शतक भी था. कोहली ने 284 बॉल का सामना करते हुए 24 चौकों की मदद से यह उपलब्धि हासिल किया था. हालांकि, दोहरा शतक लगाने के कुछ देर बाद वह शैनन गेब्रियल की बॉल पर आउट हो गए.
2. 211 बनाम न्यूजीलैंड (2016): कोहली ने अपना दूसरा दोहरा शतक इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. कोहली 347 गेंदों का सामना करते हुए दो सौर रनोंं के आंकड़े तक पहुंच गए थे. जब कोहली उस मुकाबले में आउट हुए थे, उस समय भारत का स्कोर 465 रन था. भारतीय टीम उस मुकाबले को 321 रनोंं से जीतने में सफल रही थी.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










