
Viral: 23 वर्षीय युवक को 83 साल की दादी से हुआ प्यार, परिवार ने दिया साथ
AajTak
जापान में एक 23 वर्षीय युवक अपने सहपाठी की 83 वर्षीय दादी से प्यार हो गाय. उम्र के बड़े अंतर के बावजूद दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। परिवारों ने भी इस अनोखे रिश्ते को स्वीकार कर लिया है.
प्यार कब, कहां और किससे हो जाए- यह कोई नहीं जानता. जापान से सामने आई एक अनोखी प्रेम कहानी ने इसे फिर साबित कर दिया है. यहां एक 23 वर्षीय युवक अपने क्लासमेट की 83 वर्षीय दादी से प्यार कर बैठा. उम्र का इतना बड़ा फर्क होने के बावजूद, इस रिश्ते को दोनों परिवारों ने पूरा समर्थन दिया है. सड़क पर दिए एक इंटरव्यू के बाद यह जोड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब उनकी कहानी दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई है.
सोशल मीडिया पर कहानी वायरल जापान में रहने वाले 23 वर्षीय कोफू और 83 वर्षीय ऐको इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में हैं. दोनों की प्रेम कहानी एक सड़क इंटरव्यू वायरल होने के बाद सामने आई. वीडियो में कोफू प्यार से ऐको का हाथ थामे हुए दिखाई देता है, जबकि ऐको अपनी मधुर आवाज और युवा अंदाज से उम्र को मात देती दिखती हैं.
कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी? कोफू ने बताया कि वह और ऐको की पोती एक ही कक्षा में पढ़ते हैं. जब वह अपनी क्लासमेट के घर जाता था, तभी उसकी मुलाकात ऐको से हुई और पहली नज़र में ही उसे उनसे प्यार हो गया. ऐको भी कोफू की एनर्जी और विनम्र स्वभाव से बेहद प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा-“मैंने आज तक इतना जिंदादिल इंसान नहीं देखा. मैं उसकी ओर खुद-ब-खुद खिंच गई.”
डिज़्नीलैंड ट्रिप में लव स्टोरी का मिला नया मोड़ रिश्ते की असली शुरुआत तब हुई जब कोफू की क्लासमेट (ऐको की पोती) ने डिज्नीलैंड की एक यात्रा प्लान की. बाद में वह पोती किसी कारणवश वापस चली गई, और पार्क में सिर्फ कोफू और ऐको ही रह गए. सूर्यास्त के समय सिंड्रेला कैसल के सामने खड़े होकर कोफू ने अपने दिल की बात कह दी. ऐको बताती हैं-“उस पल मैं पूरी तरह से पिघल गई थी.”
परिवार ने भी दिया दोनों का साथ यह रिश्ता काफी समय तक छिपा रहा, लेकिन जब परिवारों को इसके बारे में बताया गया, तो दोनों के घरवालों ने इसे स्वीकार कर लिया. अब यह कपल साथ रहता है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि वे किसके घर में रहते हैं. ऐको बताती हैं कि जब कोफू काम पर जाता है, तो उन्हें थोड़ा अकेलापन महसूस होता है, लेकिन उसके लिए खाना बनाना उन्हें खुशी देता है. उन्होंने हंसते हुए कहा-“वह सोने से पहले मेरे दांत भी ब्रश कर देता है.”
ऐको की जिंदगी कैसी रही है? ऐको पहले एक बागवानी विशेषज्ञ (horticulturist) थीं. उनके पास एक बड़ा बॉटनिकल गार्डन था. उनकी दो बार शादी हो चुकी है. उनका एक बेटा, एक बेटी और पांच पोते-पोतियां हैं. तलाक के बाद वह अपने बेटे के साथ रहती थीं. वह एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाती हैं और हमेशा सलीके से तैयार होती हैं. इसी वजह से वह अपनी उम्र से कहीं कम दिखती हैं.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












