
UPSC: पूर्वा चौधरी के OBC सर्टिफिकेट पर विवाद, RAS ऑफिसर पिता ने ये नियम बताते हुए दी सफाई
AajTak
UPSC Controversy: पूर्वा चौधरी के पिता ओमप्रकाश सहारण एक RAS अधिकारी हैं और फिलहाल कोटपूतली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. यूपीएससी में ओबीसी सर्टिफिकेट के गलत इस्तेमाल वाले आरोपों पर पूर्वा के पिता ने अपनी सफाई दी है और नियमों का हवाला देते हुए इन आरोपों को गलत बताया है.
UPSC Poorva Choudhary: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा, देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठीन परीक्षाओं में से एक है. हनुमानगढ़ जिले की संगरिया विधानसभा क्षेत्र के गांव बोलावाली की रहने वाली पूर्वा चौधरी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 533वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया. हालांकि, उनकी इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि पूर्वा ने ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर (NCL) सर्टिफिकेट का गलत इस्तेमाल किया, जबकि उनके पिता ओमप्रकाश सहारण राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी हैं.
पूर्वा चौधरी ने ओबीसी कैटेगरी से यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की है. उन्हें लिखित परीक्षा में 771 नंबर और साक्षात्कार में 165 नंबर यानी कुल 936 नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट में 533वां स्थान मिला है. पूर्वा चौधरी के पिता ओमप्रकाश सहारण एक RAS अधिकारी हैं और फिलहाल कोटपूतली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. यूपीएससी में ओबीसी सर्टिफिकेट के गलत इस्तेमाल वाले आरोपों पर पूर्वा के पिता ने अपनी सफाई दी है और नियमों का हवाला देते हुए इन आरोपों को गलत बताया है.
सोशल मीडिया पर विवाद पूर्वा की सफलता की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके OBC-NCL सर्टिफिकेट को लेकर सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके पिता ओमप्रकाश सहारण एक सीनियर RAS अधिकारी हैं, ऐसे में उनकी बेटी को OBC-NCL का लाभ लेना गलत है. सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि पूर्वा के पास महंगे हैंडबैग और कार हैं, जिसके आधार पर उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि ऊंची पहुंच वाले लोग इस तरह के हथकंडे अपनाकर गरीबों का हक छीनते हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC क्रैक कर सोशल मीडिया पर छाईं पूर्वा चौधरी, वायरल हो रहीं ग्लैमरस फोटोज
पिता ओमप्रकाश सहारण की सफाई इस विवाद पर पूर्वा के पिता ओमप्रकाश सहारण ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे आरोप गलत और आधारहीन हैं. उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि OBC-NCL सर्टिफिकेट के लिए नियम कहता है कि अगर कोई व्यक्ति 40 वर्ष की आयु से पहले डायरेक्ट क्लास-1 (ग्रुप A) या RAS जैसे पद पर भर्ती होता है, तो उसका परिवार OBC-NCL लाभ से वंचित हो जाता है. ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि वे 44 वर्ष की आयु में RAS बने थे, इसलिए उनकी बेटी पूर्वा को OBC-NCL लाभ लेने का पूरा अधिकार है.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति 40 वर्ष से पहले क्लास-1 में भर्ती हो या प्रोमोशन पाए, तभी लाभ नहीं मिलता. उनके मामले में ऐसा नहीं है. ओमप्रकाश ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को भेड़चाल करार दिया और कहा कि लोगों को इस विषय में पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में एक लॉबी है जो इस तरह की अफवाहें फैलाने का काम करती है. साथ ही, कुछ लोग अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसी बातें फैला रहे हैं.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










