UP: लखनऊ में बुक्कल नवाब के बेटे पर FIR दर्ज, मतदान का वीडियो बनाने पर हुई कार्रवाई
AajTak
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: पुलिस के मुताबिक हुसैनाबाद ट्रस्ट आफिस में बूथ संख्या 43 पर 23 फरवरी को मतदान के दिन लोग जमा थे. इस दौरान हुसैनाबाद निवासी भाजपा नेता फैसल नवाब भी पहुंचे थे.
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता बुक्कल नवाब के बेटे फैसल नवाब ( Faisal Nawab) पर एफआईआर दर्ज की गई है. फैसल नवाब पर मतदान करते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि फैसल नवाब ने लखनऊ हुसैनाबाद ट्रस्ट आफिस में मतदान के दौरान वीडियो बनाई थी. मतदान का वीडियो बनाने के बाद फैसल नवाब ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.