
UP: 'मेंहदी लगाने के बहाने होता है लवजिहाद', दुकानदारों को धमकाने वाली क्रांति सेना पर FIR
AajTak
क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर बाजारों में महिलाओं को मेहंदी लगाने वाले मुस्लिम युवकों की दुकानों पर जाकर तलाशी ली थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीज़ से ठीक एक दिन पहले क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर बाजारों में महिलाओं को मेहंदी लगाने वाले मुस्मिल युवकों की दुकानों पर जाकर तलाशी ली थी और दुकानदारों को धमकी दी थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल, क्रांति सेना की मानें तो मुस्लिम युवक हिन्दू महिलाओं और युवतियों के मेहंदी लगाने के नाम पर लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं. तीज से ठीक एक दिन पहले क्रांति सेना ने ऐसे मुस्लिम युवकों को चेतावनी दी थी, जो त्यौहारों पर हिन्दू महिलाओं और युवतियों को मेहंदी लगाने का काम करते हैं. धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल
पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











