
UP: खाने के पैसे मांगने पर दबंगों ने ढाबा मालिक को पीट कर किया अधमरा
AajTak
यूपी के हरदोई में ढाबे के मालिक ने फ्राइड राइस के पैसे मांगे तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उसके दुकान में रखे सामान को नुकसान पहुंचाकर वहां रखे पैसे लेकर फरार हो गए. घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है. पीड़ित ने राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में दबंगों द्वारा ढाबा मालिक की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ढाबे के मालिक ने दबंगों से फ्राइड राइस के पैसे मांगे तो दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. साथ ही पुलिस पर राजनीतिक दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है. घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र का है. यहां लाल बाजार में मिर्जापुर के रहने वाले महेश कुमार सक्सेना का एक छोटा ढाबा है. दो दिन पहले कटरा गंगा रामपुर के दिलीप शर्मा अपने साथियों के साथ उसके ढाबे पर खाना खाने आया था. उन्होंने फ्राइड राइस का आर्डर दिया फिर वहीं पड़ोस में अंडे के ठेले पर रखकर खा रहे थे. इस दौरान जब ढाबा के मालिक महेश ने उनसे पैसे मांगे तो दिलीप नाराज हो गया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा.
आरोपी दुकान में तोड़-फोड़ कर पैसे लेकर हुए फरार
इस पर जब ढाबे वाले ने आपत्ति जताई तो दिलीप के साथी आत्माराम, अजीत कुशवाहा, मुंगेरी, कुलदीप यादव, वीरू, गोपी और तीन-चार अन्य लोगों ने उसको पीटना शुरू कर दिया. ढाबे वाले के साथ मारपीट होता देख उसके भाई धीरज और सुधीर उसको बचाने आए तो दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद दुकान में घुसकर वहां रखे सामान और कुर्सियां तोड़ने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान के गल्ले में रखे करीब 3,500 रुपये लेकर फरार हो गए.
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस थाने जाकर दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इस दौरान दबंगों ने भी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव में पुलिस उसका साथ देने की बजाय दबंगों का साथ दे रही है. उसकी शिकायत पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पीड़ित दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के बड़े अधिकारियों से गुहार लगाते हुए दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

आज के बीएमसी चुनाव में भाजपा ने मुम्बई में बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले चालीस वर्षों में पहली बार भाजपा बीएमसी की मेयर की कुर्सी संभालने को तैयार है. भाजपा ने विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बनाया है और जनता ने इसे स्वीकार किया है. चुनाव की मतगणना अभी चल रही है, लेकिन शुरुआती रुझान साफ दिखा रहे हैं कि भाजपा और उसके गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. विपक्ष खासकर शिवसेना के लिए यह चुनाव चुनौतीपूर्ण रहा है. उद्धव ठाकरे की पार्टी को कुछ सीटें मिली हैं पर भाजपा की बढ़त स्पष्ट है.

बीएमसी चुनाव में बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट का गठबंधन आगे चल रहा है. ठाकरे बंधुओं और एनसीपी-एसपी का गठबंधन भी 80 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. Axis My India के एमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि हार के बावजूद ठाकरे बंधु मराठी बहुल इलाकों, खासकर ग्रेटर मुंबई में अपनी साख बचाने में कामयाब रहे हैं. हार के बावजूद उनके वजूद पर सवाल नहीं उठाए जा सकते.

बीएमसी चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रमुख राजनीतिक नेताओं पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे जी ने सोनिया गांधी के सामने कभी झुकने से इनकार किया था, लेकिन आज उनके पुत्र उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ हैं और महाविकास अघाड़ी अब पिछड़ा गठबंधन बन गई है. पीएम मोदी और सीएम फडणवीस महाराष्ट्र के विकास को लेकर काम कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर इलाके में PIA के लोगो वाला विमान के आकार का संदिग्ध गुब्बारा मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. इससे पहले भी सांबा जिले के रामगढ़ क्षेत्र में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा गुब्बारा भी बरामद किया जा चुका है. लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के चलते सीमा से सटे इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.









