
UK: भारतीय मूल की महिलाकर्मी को धोखाधड़ी की शिकायत पर मिली धमकी, अब मिला 23 लाख पाउंड का हर्जाना
AajTak
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सहकर्मी कंपनी की नीति का उल्लंघन कर रही थी, अपने लिए बोनस ले रही थी और परोक्ष रूप से विडमर के बोनस को सुरक्षित कर रही थी. झूटी को रॉयल मेल छोड़ने के लिए तीन महीने का वेतन और बाद में एक साल का वेतन लेने के लिए कहा गया.
ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय डाक सेवा रॉयल मेल ने एक ब्रिटिश-भारतीय पूर्व कर्मचारी को 23 लाख पाउंड (लगभग 24 करोड़ रुपये) से अधिक का मुआवजा दिया है. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, एक मीडिया विशेषज्ञ कैम झूटी को उसके बॉस ने परेशान किया था. दरअसल, कैम को बोनस से संबंधित संभावित धोखाधड़ी का खुलासा करने के लिए डराया और धमकाया गया था. फिर उसने चिंता जताई थी कि एक सहकर्मी ने अवैध तरीके से उनका बोनस हड़प लिया है.
बता दें कि मामला कोर्ट गया और लगभग आठ वर्षों तक चली लंबी अदालती लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में फैसला सुनाया कि झूटी को गलत तरीके से बर्खास्त कर दिया गया था. फिर उसे पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर और गंभीर अवसाद से पीड़ित छोड़ दिया गया था.
मामला वर्ष 2022 में चला गया और एक न्यायाधिकरण ने इसी निष्कर्ष निकाला था कि डाक सेवा की कार्रवाई अत्याचारी, दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक और दमनकारी था.
क्या है मामला अदालत को बताया गया कि ब्रिटेन में भारतीय माता-पिता से जन्मी झूटी ने सितंबर 2013 में लंदन स्थित रॉयल मेल की मार्केटरीच इकाई में काम करना शुरू किया. जब झूटी को टीम की एक सदस्य पर कंपनी की बोनस नीति का उल्लंघन करने का संदेह हुआ, तो उसने इस मुद्दे को विडमर के सामने उठाया, जिसने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सहकर्मी कंपनी की नीति का उल्लंघन कर रही थी, अपने लिए बोनस ले रही थी और परोक्ष रूप से विडमर के बोनस को सुरक्षित कर रही थी. झूटी को रॉयल मेल छोड़ने के लिए तीन महीने का वेतन और बाद में एक साल का वेतन लेने के लिए कहा गया. झूठी ने ट्रिब्यूनल को बताया कि 2014 में रॉयल मेल छोड़ने के बाद, वह तनाव में रहने लगी और उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ गया जिस वजह से वह काम पर वापस नहीं लौट पाई.
झूटी 2015 में रॉयल मेल को प्रारंभिक रोजगार न्यायाधिकरण में ले गई, और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 23,65,614.13 पाउंड के हर्जाने में से - रॉयल मेल द्वारा झूटी को फिलहाल 2,50,000 पाउंड ही मिलेंगे, क्योंकि डाक सेवा ट्रिब्यूनल के निष्कर्षों के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










