
UAE vs OMAN Asia Cup 2025: कप्तान वसीम और शराफू ने किया पारी का आगाज, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
AajTak
Asia Cup 2025: एशिया कप में आज UAE और ओमान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर ओमान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यूएई की टीम पहले बैटिंग कर रही है. भारत और पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद दोनों एसोसिएट टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में हैं.
एशिया कप 2025 का 7वां मुकाबला आज मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान के बीच खेला जा रहा है. ओमान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यूएई की टीम पहले बैटिंग कर रही है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि ओमान और यूएई को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
एक ओवर के बाद UAE का स्कोर 1 रन है. मुहम्मद वसीम और शराफू ने पारी का आगाज किया है. इस मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
ओमान (प्लेइंग इलेवन): आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी.
संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन): अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी.
यूएई अपना दूसरा एशिया कप खेल रहा है, अपने पहले मैच में महज़ 57 रनों पर सिमट गया था और भारत ने अपनी सबसे तेज़ T20 जीत दर्ज की. ओमान का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान के खिलाफ 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वे 16.4 ओवर में 67 रन पर ढेर हो गए.
भारत को 2007 T20 विश्व कप जिताने वाले कोच लालचंद राजपूत ने माना कि UAE ने पहले कभी इतनी क्वालिटी की गेंदबाज़ी का सामना नहीं किया था और भारत की स्टार-स्टडेड लाइनअप से खिलाड़ी दबाव में आ गए. हालांकि, ओमान के खिलाफ UAE को ज़्यादा संतुलित मुकाबले की उम्मीद होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












