
Tendulkar-Anderson Trophy 2025: 'मैं थोड़ा नर्वस हूं, क्योंकि हमने ज्यादा टेस्ट मैच...', तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने बढ़ाई टेंशन
AajTak
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लाल गेंद से खेलने का कम मौका मिला जिससे वह थोड़ा नर्वस हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इसके साथ ही नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत अपने नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगा.
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के अनुसार इंग्लैंड की परिस्थितियों में निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा. इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लाल गेंद से खेलने का कम मौका मिला जिससे वह थोड़ा नर्वस हैं.
मोर्कल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड में निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है और जब हम अभ्यास करते हैं तो इसमें निरंतरता होती है, मैदान के बाहर भी निरंतरता होती है. हमारे खिलाड़ियों को उस प्रक्रिया को ढूंढना होगा जो उनके खेल के अनुकूल हो.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बहुत विविधता है. हमारे आक्रमण में विविधता है, हमारे पास अलग-अलग कौशल वाले खिलाड़ी हैं, इसलिए वे ऐसा कर सकते हैं और साथ ही ‘बेसिक्स’ (बुनियादी चीजों) पर भी अच्छी तरह से अमल कर सकते हैं.’
🗣️🗣️ There's some quality energy in this group #TeamIndia Bowling Coach Morne Morkel previews the intra-squad match starting in Beckenham today 👌👌 WATCH 🎥🔽 #ENGvIND | @mornemorkel65
भारत ने आखिरी बार इस साल जनवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान लाल गेंद से क्रिकेट खेला था. इसके अलावा, मौजूदा टीम में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन सहित कई खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












