
Team India Test Captains: सीके नायडू से लेकर ऋषभ पंत तक... रुड़की का छोरा बना भारत का 38वां कप्तान, कोहली हैं सबसे सफल
AajTak
List of Captains for India in Tests: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल की इंजरी की वजह से कप्तानी ऋषभ पंत ने संभाली. ऐसे में वो उनके रूप में भारत को 38वें नंबर का कप्तान मिला. भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू थे. भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं.
Indian Test match captains list: भारत की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक और बड़ा पड़ाव जुड़ गया है. रुड़की से ताल्लुक रखने वाले ऋषभ पंत ने गुवाहाटी टेस्ट में शनिवार (22 नवंबर) को टीम इंडिया की कमान संभाली. खास बात यह रही कि यह गुवाहाटी में भी पहला टेस्ट मैच है.
शुभमन गिल के इंजर्ड होने की वजह से पंत को यह मौका मिला. इसके साथ ही पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं. पंत से पहले यह जिम्मेदारी 1932 में सीके नायडू से शुरू हुई थी और अब लगभग 93 साल बाद भारतीय क्रिकेट और कप्तान मिल गया है. पंत अब तक टीम की उपकप्तानी संभाल रहे थे.
उत्तराखंड के हरिद्वार में 4 अक्टूबर 1997 को जन्मे और रुड़की के ढंडेरा में रहने वाले पंत ने 28 साल 49 दिन की उम्र में भारत की कप्तानी संभाली.
वैसे भारत की ओर से सबसे कम उम्र में कप्तान करने वाले मंसूर अली खान पटौदी थे. जिन्होंने महज 21 साल 77 दिनों की उम्र में यह कमान संभाली. वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान ओवरऑल सबसे कम उम्र 20 साल 350 दिन में टेस्ट कप्तान बने थे.
वैसे पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और 2025 सीजन में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाली है. घरेलू क्रिकेट में वो दिल्ली की टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
A moment to cherish! 🙌 BCCI Honorary Secretary Mr. Devajit Saikia presents the two captains with Memorial gold-plated toss coins to mark the inaugural Test in Guwahati! 👏 Rishabh Pant and Temba Bavuma also signed a special ACA Stadium portrait to honour the occasion. Updates… pic.twitter.com/mPLFMxi1Yo

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












