
Team India Squad For WI T20 Series: विंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान... हार्दिक होंगे कप्तान, यशस्वी-तिलक को मौका
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में रहेगी. टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को टेस्ट और वनडे के अलावा टी20 सीरीज भी खेलना है. इसी कड़ी में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने बुधवार (5 जुलाई) को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में रहेगी. वहीं टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है. टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी.
यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के लिए आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा था. जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे. यशस्वी के नाम आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी प्रभावित किया था और 11 मैचों में 343 रन बनाए.
टी20 सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
Alert🚨: #TeamIndia's squad for T20I series against the West Indies announced. https://t.co/AGs92S3tcz
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई युवा खिलाड़ी करेंगे. इसमें उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाजों का नाम शामिल है. स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को जगह मिली है. टीम में विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और संजू सैमसन को जगह मिली है. वहीं उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल भी टीम का पार्ट हैं.
रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












