
Team India Playing XI vs England: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव? इस 'अनलकी' खिलाड़ी की जगह पक्की
AajTak
IND vs ENG CWC 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच 29 नवंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा फेरदबल हो सकता है. हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव का सुझाव दिया है.
India Playing 11 vs England World Cup 2023: वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया के पास अब मौका है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 29 अक्टूबर के मैच में फेरबदल कर सकती है. टीम इंडिया यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. ऐसे में एक बड़ा सवाल उभर रहा है क्या टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए कोई फेरबदल करेगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की इंजरी और शार्दुल ठाकुर के खराब फॉर्म के कारण मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था. पंड्या टीम इंडिया के आने वाले कई मैचों से बाहर रह सकते हैं.
हार्दिक पंड्या की टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका के कारण वर्ल्ड कप के अन्य मैचों में उनकी भागीदारी डांवाडोल नजर आ रही है. ऐसे में इस बात की बड़ी संभावना है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी प्लेइंग 11 को ही मैदान में उतार सकती है.
इसी बीच हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर सुझाव दिया है. भज्जी ने कहा कि लखनऊ की धीमी विकेट स्पिन फ्रेंडली है, ऐसे में तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए.
उन्होंने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ टीम में रविचंद्रन अश्विन का खिलाने का समर्थन किया है. वहीं, भज्जी ने मोहम्मद सिराज को आराम देने का सुझाव दिया है. इसके अलावा उन्होंने चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में रखे जाने की बात कही है.
सूर्या को मिलेगा मौका, शमी का खेलना तय! हार्दिक पाड्या बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को हुए मैच में 3 गेंदें फेंकने के बाद इंजर्ड हो गए थे, इसके बाद उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदें की थीं. फिर पंड्या मैदान में नहीं लौटे थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (2 रन) को उनकी जगह मौका मिला था.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










