
Team India Asia Cup: एशिया कप के फाइनल में आसानी से पहुंच सकती है टीम इंडिया, बस जीतने होंगे इतने मैच!
AajTak
एशिया कप 2022 में आज (4 सितंबर) दुबई के मैदान पर टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है. भारतीय टीम का लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच को जीतकर सुपर-चार स्टेज में अपने अभियान का शानदार आगाज करने पर होगा. वैसे भी सुपर-चार में रोहित ब्रिगेड के लिए तीनों ही मुकाबले काफी अहम होने जा रहे हैं.
एशिया कप 2022 में सुपर-चार स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में आज (4 सितंबर) भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर करोड़ों क्रिकेट फैन्स की निगाहें होंगी. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालने जा रहे हैं.
3 मैच जीतने पर फाइनल में जगह पक्की
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच को जीतकर सुपर-चार स्टेज में अपने अभियान का शानदार शुरुआत करना चाहेगी. वैसे भी सुपर-चार में टीम इंडिया के लिए तीनों ही मुकाबले काफी अहम होने जा रहे हैं. यदि भारत को एशिया कप के फाइनल में आसानी से जगह बनानी है तो उसे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. वैसे दो मैच जीतकर भी भारत फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन उसके लिए उसे बाकी नतीजों या नेट-रन रेट पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
क्लिक करें- भारत-PAK की सुपर-4 में 'महाजंग' आज, एशिया कप के आंकड़ों में कौन किस पर भारी?
इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं. मान लीजिए कि भारत ने सुपर-चार में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को मात दे दी, लेकिन श्रीलंका से उसे हार का सामना करना पड़ता है. उधर श्रीलंका को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ती हो साथ ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को भी पराजित कर दिया. ऐसी स्थिति में तीनों टीमों के अंक बराबर रह जाएंगे जिसके बाद नेट-रन के जरिए फाइनल खेलने वाली टीमों का फैसला होगा.
सुपर-चार में कुल छह मैचों का आयोजन

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












