
T20 World Cup: वॉर्म-अप मैचों से भारत-पाकिस्तान को क्या मिला? जानिए सुपर-12 मुकाबलों में कितना मिलेगा फायदा
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम ने अपने वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक तरीके से हराया था. जबकि पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इन वॉर्म-अप मैचों के बाद भारत-पाकिस्तान टीमों को क्या फायदा मिला और सुपर-12 में क्या कमाल दिखा पाएंगी? जानिए इन सवालों के जवाब...
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: दिवाली का त्योहार और उससे एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, यानी क्रिकेट फैन्स को अब इस वीकेंड काफी रोमांच देखने को मिलेगी. भारतीय टीम पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर फैन्स को डबल खुशी देना चाहेगी. इस महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें तैयार हैं.
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा है. सभी टीमों ने अपने प्रैक्टिस मैच खेल लिए हैं और क्वालिफाइंग राउंड भी खत्म हो गया है. अब 22 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का आगाज होना है. भारत और पाकिस्तान की टीमें अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेंगी.
भारत-पाकिस्तान ने खेले वॉर्म-अप मैच
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने अपने दो अनऑफिशियल और दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेले थे. जबकि पाकिस्तान को दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच ही खेलना था. इंडिया और पाकिस्तान के 1-1 ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण नहीं हो सके थे. जबकि एक मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक तरीके से हराया था. वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
इन ऑफिशियल वॉर्म-अप मैचों में दोनों ही टीमों को अपनी ताकत और कमजोरी आंकने का मौका मिला. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई परिस्थिति में ढलने का भी मौका मिला. मगर अब फैन्स यह जानने को आतुर हैं कि आखिर वॉर्म-अप मैच में भारत-पाकिस्तान को मिला क्या है? साथ ही सुपर-12 में इन मैचों का कितना फायदा मिलेगा?
डेथ ओवर्स, खासकर 19वें ओवर का ऑप्शन मिला

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












