
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले 8 मैच बाकी, टीम इंडिया का सिरदर्द बन गए ये तेज गेंदबाज... आंकड़े दे रहे गवाही
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अब कुछ ही महीने बाकी हैं. इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को कुल 8 मैच खेलने हैं. ODI वर्ल्ड कप के ठीक बाद शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी इसी का हिस्सा कही जा सकती है, लेकिन कंगारू टीम के खिलाफ जो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खेल रहे, उनका प्रदर्शन बेहद चिंंताजनक है. ऐसे में टी20 टीम में बुमराह और शमी की कमी महसूस हो रही है.
Team India Fast Bowlers for T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ODI वर्ल्ड कप 2023 की उपविजेता रही, जबकि उसको घरेलू परिस्थितियों में खेलने के कारण फेवरेट माना जा रहा था. 19 नवंबर को जब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार मिली तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ करोड़ों फैन्स के भी दिल टूट गए.
जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम से टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली, उसी के खिलाफ टीम ने वर्ल्ड कप खत्म होने के 4 दिन बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का अभियान शुरू किया. टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से बढ़त पर है.
इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब दम दिखाया है, वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज फुस्स साबित हुए हैं. ऐसे में यही टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है, क्योंकि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को महज 8 टी20 मैच खेलने हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए चुने गए गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए हैं.
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में जो टी-20 टीम चुनी गई, उसमें तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार को शामिल किया गया. इनमें मुकेश कुमार शुरुआती दो मैच खेले, इसके बाद उन्होंने अपने विवाह की वजह से तीन मैचों से छुट्टी ले ली.
इन चारों ही गेंदबाजों अर्शदीप, प्रसिद्ध, आवेश, मुकेश के तीन मैचों में खेलने का मौका मिला है, लेकिन इन सभी का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिसकी उम्मीद इन चारों से की गई. मुकेश कुमार के जाने के बाद अब टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया है. हालांकि, उन्हें अब तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह ने किया निराश कंगारू टीम के खिलाफ 28 नवंबर को हुए तीसरे टी20 मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह तो बहुत ही महंगे साबित हुए, इन दोनों ने ही क्रमश: अपने कोटे के 4 ओवर्स में 68 और 44 रन लुटा दिए. प्रसिद्ध तो भारत के टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए, यानी उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












