
Super Over IPL 2025: मिचेल स्टार्क की 'ब्लॉकहोल' थ्योरी काम कर गई... सुपर ओवर में अपनाया ये प्लान, राजस्थान ने कर दिया सरेंडर
AajTak
Mitchell Starc IPL 2025 Super Over: मिचेल स्टार्क ने 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल की गेंदबाज की. उन्होंने अपनी टीम के लिए तो दो बेहद जरूरी ओवर फेंके. एक तो पारी का अंतिम ओवर जिसकी वजह से मैच बराबरी पर छूटा और बाद में उन्होंने सुपर ओवर में खेल कर दिया.
IPL 2025 DC vs RR Super over Full Highlights: दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क ने 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कमाल की गेंदबाजी की. अपने प्रदर्शन के कारण उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला. वहीं इस मुकाबले में दो बेहद अहम ओवर फेंके, पहला पारी का अंतिम ओवर जिसकी वजह से उनका मुकाबला राजस्थान संग बराबरी पर छूटा. दूसरा सुपर ओवर, जिसकी वजह से राजस्थान की टीम पूरा ओवर नहीं खेल पाई और अपने 2 विकेट गंवा बैठी.
इस मैच के प्रदर्शन के बाद स्टार्क ने अपने प्रदर्शन पर बात की. स्टार्क ने कहा कि उन्होंने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो अविश्वसनीय ओवर्स फेंके. दिल्ली कैपिटल्स की जीत की पटकथा लिखने के बाद स्टार्क बोले उन्होंने खुद पर भरोसा जताया. इस दौरान स्टार्क ने लगातार पारी के अंतिम ओवर और बाद में सुपर ओवर में 'ब्लॉक होल' में गेंद फेंकी. ब्लॉक होल का आशय होता है, यॉर्कर लेंग्थ की गेंदे, जो कोई गेंदबाज बिल्कुल बल्लेबाज के पैरों पर मारने की कोशिश करता है.
𝙉𝙚𝙧𝙫𝙚𝙨. 𝘿𝙧𝙖𝙢𝙖. 𝙀𝙢𝙤𝙩𝙞𝙤𝙣𝙨! 😉 A quick morning catch-up on that late-night Super-Over nail-biter! 🙌#TATAIPL | #DCvRR | @DelhiCapitals pic.twitter.com/QeKsfPmCyk
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क ने अपनी इच्छानुसार ब्लॉकहोल गेंदों पर अपना जादू दिखाया. राजस्थान को आखिरी छह गेंदों में नौ रन की जरूरत थी, स्टार्क ने लगातार यॉर्कर फेंकी और सिर्फ आठ रन दिए, जिससे खेल सुपर ओवर में चला गया, जहां उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए, और डीसी ने चार गेंदों में उन्हें हासिल कर लिया.
राजस्थान के खिलाफ क्या था स्टार्क का प्लान? जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने मैच के दौरान अपनी प्लानिंग कैसे बदली? इस पर उन्होंने कहा- मैं इतने लंबे समय से खेल रहा हूं, हर कोई जानता है कि मैं क्या करने जा रहा हूं. आप इसे (सुपर ओवर और अंतिम ओवर्स) दस बार और खेल सकते हैं और दस अलग-अलग चीजें कर सकते हैं और यह अलग-अलग तरीकों से हो सकता है.
#TATAIPL 2025’s FIRST 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝐎𝐕𝐄𝐑! 😱🤩#DC and #RR give us yet another thriller. Who’s going to emerge victorious? ⚔ Watch the LIVE action ➡ https://t.co/nbBEFOkjkM #IPLonJioStar 👉 #DCvRR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/4umue0JfjQ

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












