
Sudhir Chaudhary Show: तय हैं तिरंगा फहराने से भी जुड़े नियम, जिनके बारे में जान लेना है जरूरी
AajTak
Sudhir Chaudhary Show: ये राष्ट्रीय ध्वज ही है जो हम सभी को देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है. राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना जगाता है. राष्ट्रीय एकता को दर्शाता है भारत का राष्ट्र ध्वज केवल कपड़े से बना कोई टुकड़ा नहीं है बल्कि ये वो भावना है जिसने महान क्रांतिकारियों को अपना जीवन बलिदान करने के लिए प्रेरित किया ये तिरंगा ही है जिसे अपने सीने पर लगाकर एक सैनिक देश सेवा का प्रण लेता है और उसी तिरंगे में लिपटने की इच्छा लेकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देता है. ये तिरंगा ही है जिसे देखकर नागरिकों को देश के विकास में अपना योगदान देने और अपनी आजादी का सम्मान करने की प्रेरणा मिलती है. तो इसे फहराने के नीयम क्या हैं, देखें इस वीडियो में.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











