
South africa T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका टीम में T20 वर्ल्ड कप से पहले बखेड़ा, नस्लीय कोटा बना विवाद की जड़, जानें क्यों मची खलबली
AajTak
South africa Black cricketers rule: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप से पहले बवाल हो रहा है, इसकी वजह है यहां मौजूद नस्लीय कोटा, इस पूरे विवाद में अब साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भी कूद पड़े हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
South africa Black cricketer Resevation Rule, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में नस्लीय कोटा विवाद की वजह बनता जा रहा है. इस पर कई सवाल भी उठ रहे हैं. इस पूरे मामले में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की राय भी सामने आई है. एबी डिविलियर्स इस बात से हैरान नहीं हैं कि दक्षिण अफ्रीका के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के अभियान को शुरू करने से कुछ दिन पहले देश में सिर्फ टीम में नस्लीय कोटा को लेकर बात चल रही है.
दरअसल, साउथ अफ्रीका में नाराजगी का कारण एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में सिर्फ एक अश्वेत अफ्रीकी खिलाड़ी की मौजूदगी है. यही विवाद की असल जड़ है.
डिविलियर्स ने कहा- इस तरह की स्थिति पहले भी रही है. 2018 में संन्यास लेने वाले डिविलियर्स को खुशी है कि अब वह इस स्थिति के महज दर्शक हैं. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक डिविलियर्स ने पीटीआई से कहा,‘इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए टूर्नामेंट में जाना शर्मनाक है. मेरा मतलब है कि यह कोई नई बात नहीं है, यह सिर्फ एक शर्म की बात है.’
डिविलियर्स ने कहा, ‘वर्ल्ड कप से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ हमेशा की तरह स्वदेश में कुछ विवादास्पद लम्हे होते हैं.' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छी टीम है. लुंगी के लिए यह निराशा की बात है... (उसने) कुछ हद तक फॉर्म खो दिया, उसे कुछ चोटें लगीं. अन्यथा वह शायद टीम में होता और स्वदेश में कोई विवाद नहीं होता.’
खेलमंत्री ने उठाए थे टीम पर सवाल इस महीने की शुरुआत में टीम के चयन के बाद पूर्व खेल मंत्री फिकिले मबालुला और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष रे माली ने टीम के संयोजन पर सवाल उठाए थे. फिलहाल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के पास चयनकर्ताओं की कोई समिति नहीं है और टीम का चयन मुख्य कोच शुकरी कॉनराड (टेस्ट) तथा रॉब वॉल्टर (सफेद गेंद के प्रारूप के कोच) ने किया है.
दक्षिण अफ्रीका को हमेशा से ही ‘चोकर’ माना जाता रहा है जो मुश्किल परिस्थितियों में हार जाता है. टीम टूर्नामेंट से पहले प्रबल दावेदारों में शामिल होती है लेकिन असल में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती. दक्षिण अफ्रीका 8 जून को न्यूयॉर्क में नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












