
Shardiya Navratri 2024 Date: शारदीय नवरात्रि आज से शुरू? यहां देखें पूरा कैलेंडर और घटस्थापना का अंतिम मुहूर्त
AajTak
Shardiya Navratri 2024 Date: इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. नौ दिनों तक चलने वाला ये महापर्व देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है.
Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. नौ दिनों तक चलने वाला ये महापर्व देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है. इस दौरान उपवास, देवी के मंत्रों का जाप और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने की भी परंपरा है. नवरात्रि के पावन दिनों में हर घर में विशेष रूप से कलश स्थापना, अखंड ज्योति और कन्या पूजन जैसी धार्मिक क्रियाएं की जाती हैं.
नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना और कलश स्थापना के साथ इस महापर्व की शुरुआत होती है. घटस्थापना भी एक खास और शुभ मुहूर्त में ही की जाती है. फिर अगले नौ दिन तक देवी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. आइए आपको बताते हैं कि इस बार घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा और तिथिनुसार देवी के कौन से स्वरूपों की पूजा की जाएगी.
शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2024 (Shardiye Navratri 2024 Ghatsthapana Muhurt) शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के साथ होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार घटस्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं. पहला मुहूर्त 3 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे से 7:31 बजे तक रहेगा. अगर आप इस शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करने से चूक गए हैं तो फिर दूसरा शुभ मुहूर्त अभिजित मुहूर्त है. यह अबूझ मुहूर्त सुबह 12:03 बजे से लेकर दोपहर 12:51 बजे तक रहने वाला है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है.
शारदीय नवरात्रि 2024 कैलेंडर(Shardiye Navratri 2024) नवरात्रि का पहला दिन: 3 अक्टूबर 2024, मां शैलपुत्री की पूजा और घटस्थापना का दिन. नवरात्रि का दूसरा दिन: 4 अक्टूबर 2024, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का दिन. नवरात्रि का तीसरा दिन: 5 अक्टूबर 2024, मां चंद्रघंटा की पूजा का दिन. नवरात्रि का चौथा दिन: 6 अक्टूबर 2024, मां कूष्मांडा की पूजा का दिन. नवरात्रि का पांचवां दिन: 7 अक्टूबर 2024, मां स्कंदमाता की पूजा का दिन. नवरात्रि का छठा दिन: 8 अक्टूबर 2024, मां कात्यायनी की पूजा का दिन. नवरात्रि का सातवां दिन: 9 अक्टूबर 2024, मां कालरात्रि की पूजा का दिन. नवरात्रि का आठवां दिन: 10 अक्टूबर 2024, मां सिद्धिदात्री की पूजा का दिन. नवरात्रि का नौवां दिन: 11 अक्टूबर 2024, मां महागौरी की पूजा का दिन. विजयदशमी: 12 अक्टूबर 2024, दुर्गा विसर्जन

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










