Shani Ki Dhaiya: 2026 में इन 2 राशियों पर पूरे साल रहेगा संकट, शनि की ढैय्या बरपाएगी कहर
AajTak
Shani Ki Dhaiya: 2026 में शनि का गोचर नहीं होगा. शनि जुलाई में केवल वक्री होंगे. ऐसे में सिंह और धनु राशि पर पूरे साल शनि की ढैय्या बनी रहेगी. इसके प्रभाव से खर्चों में वृद्धि, मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं.
Shani Ki Dhaiya: नए साल 2026 में शनि का गोचर नहीं होगा. शनि सिर्फ एक बार जुलाई माह में मार्गी से वक्री होंगे. ऐसे में ज्योतिषविदों का कहना है कि 2025 की तरह 2026 में भी दो राशियों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव जारी रहेगा. ये राशियां हैं- सिंह और धनु. ज्योतिष गणना के अनुसार, इन राशियों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव पूरे साल रहेगा. नतीजन इनके खर्च बढ़ेंगे. मानसिक चिंता रहेगी, स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. आइए जानते हैं कि नए साल में शनि की ढैय्या इन दोनों राशियों पर कैसा प्रभाव डालेगी.
खर्चों पर नियंत्रण रखें शनि की ढैय्या का प्रभाव आपके बेवजह के खर्चों में वृद्धि करेगा. परिणामस्वरूप आपके वित्तीय प्रबंधन में कठिनाई आ सकती है. इन जातकों को अपने निवेश-खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी. अन्यथा आपका बैंक-बैलेंस और बजट बिगड़ सकता है.
मानसिक तनाव यह वर्ष आपके लिए मानसिक तनाव वाला साबित हो सकता है. डर, चिंता और निर्णय लेने में समस्या रहेगी. आत्मविश्वास में कमी का एहसास होगा. साथ ही आपको थकान, कमजोरी या कोई पुराना रोग दिक्कत दे सकत है.
यात्रा में सावधानी शनि की ढैय्या का असर आपकी यात्रा पर भी दिखाई दे सकता है. छोटी या लंबी यात्रा के दौरान लापरवाही नुकसान का कारण बन सकती है. इसलिए सिंह राशि के जातकों को यात्रा योजनाओं में सतर्क रहना होगा. वाहन चलाते समय भी सावधानी रखें. दूसरों का वाहन मांगकर न चलाएं.
उधार-खर्च की समस्या शनि की ढैय्या का असर आपके गैर जरूरी खर्चों के रूप में सामने आ सकता है. इस अवधि में किया गया निवेश आपको बड़ा नुकसान भी दे सकता है. संपत्ति आदि के मामलों में झटका लग सकता है. योजना बनाकर खर्च करना ठीक रहेगा.
सेहत में उतार-चढ़ाव 2026 स्वास्थ्य के लिहाज से सावधानी का समय रहेगा. मानसिक और शारीरिक कमजोरी बढ़ सकती है. रोग-बीमारियां से सतर्क रहें. तनाव बढ़ने से नींद और दिनचर्या प्रभावित हो सकती है. संतुलित आहार, व्यायाम और मानसिक शांति पर ध्यान दें.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











