
Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर की लंदन में मस्ती, शेयर किया कॉफी बनाने का अनुभव
AajTak
सारा तेंदुलकर के कॉफी के प्रति लगाव से उनके फैन्स भली-भांति परिचित है. इसी कड़ी में सारा तेंदुलकर ने अपने कॉफी स्किल को और निखारने के लिए 'लंदन स्कूल ऑफ कॉफी' का दौरा किया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. अगर आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, तो आप कॉफी के प्रति उनके लगाव से परिचित होंगे. इसी कड़ी में सारा तेंदुलकर ने अपने कॉफी स्किल को निखारने के लिए गुरुवार को लंदन स्कूल ऑफ कॉफी का दौरा किया.
यह स्कूल एक प्रमाणित संस्थान है जो कॉफी के सभी क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान करता है, लट्टे बनाने से लेकर कॉफी बीन्स को समझने तक. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर फोटो में सारा ने पेशेवर कॉफी मशीन और अपने कॉफी क्लास की तस्वीरें शेयर कीं.
एक विस्तृत कॉफी प्रशिक्षण सत्र के बाद सारा ने स्वादिष्ट एशियाई भोजन का लुत्फ उठाया. सारा के खाने में नूडल्स, सूप, स्प्रिंग रोल जैसे स्वादिष्ट पकवान थे. कुछ हफ्ते पहले सारा ने घर पर मोचा बनाने की रील साझा करके अपनी कॉफी बनाने की कला का प्रदर्शन किया था.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












