
Samsung Galaxy Tab S9 FE सीरीज के 2 टैबलेट लॉन्च, मिलेगा S Pen सपोर्ट, डुअल कैमरा और फास्ट चार्जर
AajTak
Samsung ने अपने दो टैबलेट को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Samsung Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ हैं. Samsung Galaxy Tab S9 FE में 8MP का रियर कैमर है, जबकि 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है. वहीं Samsung Galaxy Tab S9 FE+ में डुअल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें 8MP-8MP के दो सेंसर रियर साइड पर हैं. 12Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है.
Samsung ने अपने दो टैबलेट को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम Samsung Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ हैं. ये टैबलेट कई अच्छे फीचर्स, बेहतर कैमरा सेटअप और इनहाउस चिपसेट का इस्तेमाल किया है. आइए इन टैबलेट के फीचर्स, कीमत और अवेलेबिलिटी के बारे में जानते हैं.
Samsung Galaxy Tab S9 FE में 10.9 Inch का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2304x1440 पिक्सल है. Tab S9 SE+ में 12.4 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560x1600 पिक्सल है. दोनों ही टैबलेट 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. दोनों ही टैबलेट को पावर देने के लिए octa-core Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. ये टैबलेट Android 13 के साथ आता है, जिसके ऊपर OneUI का इंटरफेस मिलेगा.
Samsung Galaxy Tab S9 FE में 6GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. वहीं Samsung Galaxy Tab S9 FE+ को दो वेरिएंट में पेश किया है, जो 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आता है.
ये भी पढ़ेंः Samsung का बंपर ऑफर, सेल से पहले सस्ते कर दिए चार स्मार्टफोन, इतनी कम हुई कीमत
Samsung Galaxy Tab S9 FE सीरीज के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें Galaxy Tab S9 FE में 8MP का रियर कैमरा दिया है, जबकि 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है. वहीं Samsung Galaxy Tab S9 FE+ में डुअल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें 8MP-8MP के दो सेंसर रियर साइड पर हैं. 12Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है.
Samsung Galaxy Tab S9 FE में 8000mAh की बैटरी दी है, वहीं Tab S9 FE+ में 10900mAh की बैटरी दी गई है. दोनों ही टैबलेट के साथ 45W का फास्ट चार्जर मिलेगा. ये टैबलेट IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन टैबलेट को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाते हैं. दोनों ही टैबलेट में डुअल स्पीकर ट्यून मिलता है. इन डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और S Pen का सपोर्ट मिलता है.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.










