
Salman Khurshid की किताब के समर्थन में आयीं महबूबा मुफ्ती, देखें क्या कहा
AajTak
हिंदुत्व् की तुलना आईएसआईएस से कर फंसे सलमान खुर्शीद का महबूबा मुफ्ती ने समर्थन कर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि सांप्रदायिक दलों की तुलना आतंकी संगठनों से ही होनी चाहिए. महबूबा वो पहली नेता हैं जिन्होंने सलमान खुर्शीद की किताब और उसमें हिंदुत्व को आईएसआईएस और बोको हरम से तुलना किये जाने का समर्थन किया है. महबूबा के समर्थन से शायद सलमान खुर्शीद थोड़े राहत में आए हों लेकिन उनकी किताब पर विवादों का सिलसिला जारी है. भोपाल, मुंबई के बाद अब मेरठ में भी किताब का भरपूर विरोध हो रहा है. हिंदू सेना सड़कों पर उतर आई है और उसने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया है. देखें पूरी खबर.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











