
Sahara Refund Data: क्या सभी सहारा निवेशकों को मिल जाएगा पैसा? खेल बड़ा है... ऐसे समझिए
AajTak
Sahara Refund Updates: सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के करीब 4 करोड़ ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. लहाल निवेशकों को 10,000 रुपये तक की राशि रिफंड की जाएगी.
सहारा समूह (Sahara India) के को-ऑपरेटिव में फंसे करोड़ों निवेशकों के पैसे की वापसी के लिए केंद्र सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है. सहारा रिफंड पोर्टल पर लाखों की संख्या में निवेशक अपने पैसे की वापसी के लिए आवेदन कर चुके हैं और ये सिलसिला अभी जारी है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) को लॉन्च करते हुए कहा था कि 45 दिनों के भीतर निवेशकों का पैसा उनके खाते में पहुंच जाएगा. अब सहारा की को-ऑपरेटिव में निवेश करने वाले करोड़ों निवेशकों की उम्मीद बंध गई है कि उनका फंसा पैसा वापस मिल जाएगा.
सहारा के निवेशकों के पैसों की वापसी को लेकर गतिविधियां तेज हैं. हर रोज निवेशक रिफंड पोर्टल पर भारी संख्या में अपनी राशी की वापसी के लिए क्लेम कर रहे हैं. करीब चार करोड़ छोटे निवेशकों के फंसे पैसों की वापसी के लिए केंद्र सरकार ने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) का पोर्टल लॉन्च किया है.
10 हजार से अधिक नहीं मिलेंगे
सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के ऐसे निवेशकों को पैसा वापस मिल सकेगा, जिनके इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. पहले चरण में निवेशकों के 10,000 रुपये की राशि लौटाई जाएगी. जिनका 10,000 रुपये से अधिक जमा है, उन्हें भी अभी सिर्फ 10,000 रुपये ही रिफंड किए जाएंगे. बता दें कि शनिवार शाम तक 15 लाख से अधिक निवेशकों ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया था.
दरअसल, सहारा में टोटल छोटे निवेशकों की संख्या करीब 4 करोड़ बताई जा रही है, अगर सभी निवेशकों को 10 हजार रुपये करके भी लौटाए जाते हैं, तो इसके लिए करीब 40 हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी, जबकि अभी सुप्रीम कोर्ट से सिर्फ 5000 करोड़ रुपये पेमेंट के लिए स्वीकृत हुए हैं. हालांकि, पोर्टल के लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा था कि 5,000 करोड़ रुपये के फंड को सफलता से लौटाने के बाद हम फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, और सभी को पैसे लौटाए जाएंगे.
इन चार को-ऑपरेटिव में जमा पैसे मिलेंगे

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.










