
Sachin Tendulkar 100th international century: जब सचिन तेंदुलकर ने 11 साल पहले रचा था इतिहास, देखती रह गई पूरी दुनिया
AajTak
सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में लगाया था. सचिन का यह वनडे में 49वां शतक था और इससे पहले वह टेस्ट मैचों में 51 शतक लगा चुके थे. सचिन ने अपने महाशतक को लेकर कहा था कि उनकी यह जर्नी काफी कठिन रही है और वह उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं.
क्रिकेट इतिहास में आज (16 मार्च) का दिन काफी खास है. इसी दिन 11 साल पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया था जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी. दरअसल 16 मार्च 2012 को सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100वां शतक पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान मीरपुर का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना था. बांग्लादेश के खिलाफ सचिन ने वनडे मुकाबले में 114 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी. सचिन का यह वनडे में 49वां शतक था और इससे पहले वह टेस्ट मैचों में 51 शतक लगा चुके थे. सचिन 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.
भारत को उस मुकाबले में मिली था हार
यह यादगार पल 44वें ओवर में आया जब तेंदुलकर ने बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन को स्क्वायर-लेग पर सिंगल लिया. हालांकि भारतीय टीम के लिए वह मुकाबला खास नहीं रहा था और उसे बांग्लादेश ने चार गेंद शेष रहते पांच विकेट से परास्त कर दिया. भारतीय टीम ने उस मुकाबले में पांच विकेट पर 289 रन बनाए थे, जिसमें सचिन की शतकीय पारी के अलावा विराट कोहली के भी 66 रनों का अहम योगदान था. वहीं बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल (70), नासिर हुसैन (54) और जहरुल इस्लाम (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.
A CENTURY of CENTURIES 🫡💯 🗓️ #OnThisDay in 2012, the legendary @sachin_rt scored his 1️⃣0️⃣0️⃣th ton in international cricket - the only cricketer to achieve this feat 👏 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/EhsDhdEJ7s
सचिन तेंदुलकर को अपने 99वें शतक से 100वें शतक तक पहुंचने में लगभग एक साल तक का समय लग गया था. 12 मार्च, 2011 को नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के जरिए अपना 99वां शतक पूरा करने के बाद से सचिन ने कुल 33 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे. आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ उनका यह इंतजार खत्म हुआ.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










