
Russia-Ukraine War Update: एनरगोदर में राह गुजरते लोगों पर हमला, फैली दहशत
AajTak
रूस यूक्रेन के बीच जंग का आज 39 वां दिन है. बातचीत की कोशिश और नरमी के दावों के बीच जोरदार हमले हो रहे है. रूस यूक्रेन के कमोबेश सभी शहरों पर बमबारी कर रहा है. नए नए शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. कीव को आजाद कराने के दावों के बीच रूस ने एनगोदर जैसे शहरों को निशाना बनाया है. खारकीव से लेकर मारियूपोल तक हमले जारी है. एनगोदर पर रूस ने भीषण हमला किया. यहां एक के बाद एक कई धमाके हुए. जिन सड़कों पर लोग गुजर रहे थे उनको निशाना बनाया गया. इसमें भारी नुकसान हुआ, लोगों में दहशत फैल गई.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










